Air India Flight में यात्री की संदिग्ध मौत, लखनऊ एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

🎧 Listen in Audio
0:00

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2845 में एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जब यात्री आसिफउल्ला अंसारी सीट से नहीं उठे, तो क्रू मेंबर्स ने उन्हें हिलाकर देखने की कोशिश की।

लखनऊ: दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया फ्लाइट AI2845 में यात्री आसिफउल्ला अंसारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जब वे सीट से नहीं उठे, तो क्रू मेंबर्स ने जांच की और कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर डॉक्टरों को बुलाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यात्री ने अपनी सीट बेल्ट तक नहीं खोली, जिससे आशंका है कि उनकी मौत सफर के दौरान ही हो गई थी। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से संपर्क कर उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी जुटा रही है।

लैंडिंग के बाद भी नहीं खोली सीट बेल्ट, तब हुआ शक

फ्लाइट के सुबह 8:10 बजे लखनऊ पहुंचने के बाद क्रू मेंबर्स यात्रियों को उतरने के निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान आसिफउल्ला अंसारी को सीट पर अचल अवस्था में देखकर संदेह हुआ। उन्होंने अपनी सीट बेल्ट तक नहीं खोली, जिसके बाद जब उन्हें छूकर देखा गया तो कोई हरकत नहीं हुई। तुरंत फ्लाइट में मौजूद डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने उनकी मृत्यु की पुष्टि की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा मौत का असली कारण

प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यात्री की मौत सफर के दौरान हुई या पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों से संपर्क किया जा रहा

इस मामले को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आसिफउल्ला अंसारी को कोई पहले से बीमारी थी या फिर फ्लाइट के दौरान कोई स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हुई। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क कर उनकी मेडिकल हिस्ट्री का भी पता लगा रही है। इस अप्रत्याशित घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री भी सदमे में आ गए। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Leave a comment