अजमेर में चोरो ने ज्वैलर्स की दुकान से पार किया 35 लाख का सामान:खाली पड़े मकान की दीवार से दुकान के अंदर बड़ा छेद कर घुसे चोर,

अजमेर में चोरो ने ज्वैलर्स की दुकान से पार किया 35 लाख का सामान:खाली पड़े मकान की दीवार से दुकान के अंदर बड़ा छेद कर घुसे चोर,
image credit dainik bhaskar
Last Updated: 26 अप्रैल 2023

अजमेर में ज्वैलर्स की दुकान से 35 लाख की चोरी होने की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान के पास खाली पड़े मकान की दीवार में बड़ा छेद करके दुकान के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह जिला पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के द्वारा एफएसएल को मौके पर बुलाकर सबुत जुटाए हैं। एडिशनल एसपी सिटी के निर्देश पर टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

 

चोरी की घटना अजमेर के कड़कका चौक स्थित संजय ज्वेलर्स की शॉप की है। इसी के ऊपर दुकान मालिक का खाली घर भी है। बुधवार सुबह 9 बजे खजाना गली सरावली मोहल्ला निवासी संजय सोनी अपनी ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। दुकान मालिक ने जैसे ही दुकान के ताले खोलकर शटर ऊपर किया तो सारा सामान बिखरा हुआ था। शटर के सामने वाली दीवार में छेद हुआ मिला। इसकी सूचना दुकान मालिक ने दरगाह थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही दरगाह पुलिस उपाधीक्षक गौरीशंकर, थाना प्रभारी अमर सिंह, गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही दुकान मालिक से इसकी जानकारी ली गई। चोरी की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सिटी सुशील कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

खंडहर पड़े मकान में मिले पैरो के निशान

सीओ गौरीशंकर ने बताया- ज्वेलरी की दुकान के पास एक खंडहर मकान है। खंडहर नुमा मकान में पैरों के निशान मिले हैं। पहली बात खंडहर हो चुके मकान से ही चोर पीड़ित के खाली पड़े मकान कि छत पर गए। बाद में छत के ताले तोड़कर मकान में घुस गए। इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे। यहां बने एक कमरे की दीवार तोड़कर दुकान में घुसे। वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस पूरे मामले में बारीकी से जांच की जा रही है।

 

सीसीटीवी की सहायता से सबूत जूता रही पुलिस, टीम को दिए निर्देश

एडिशनल एसपी सुशील कुमार विश्नोई ने बताया- ज्वेलरी शॉप में शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। एएसपी सिटी के अनुसार करीब तीन से चार चोरों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है, और ऐसी वारदात को अंजाम कोई अंदर का ही आदमी दे सकता है। जिन्हें दुकान और घर के बारे में पूरी तरह से जानकारी थी। हालांकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वालो के खिलाफ अधिकारियों ने टीमें बनाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

दीवार में छेद कर चोरों ने दुकान में से, लाखों के जेवरात पार किये।

Leave a comment
 

Latest Columbus News