अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा:अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत, कई घायल

अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा:अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत, कई घायल
ANI
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

यूपी में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जागरुकता अभियान के तमाम प्रयासों के बावजूद भी हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है. उत्तर प्रदेश में यूं तो नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है लेकिन यातायात माह के पहले ही दिन अलीगढ़ (Aligarh) के टप्पल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना (Aligarh Road accident) हो गई. इसमें एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Aligarh Police) मौके पर पहुंची.

आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
घटना टप्पल थाना क्षेत्र के कुराना गांव की है. जहां पर पंजाब से आ रही एक अनियंत्रित बस ने एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को रौंद दिया. इसमें कार, भैंसा बुग्गी, कई मोटरसाइकिल भी शामिल थे. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए जिनको अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए, और हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन की समझाने पर लोगों ने हाईवे से जाम हटाया. 

एसपी ने दुर्घटना पर क्या बताया

अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष मिश्रा ने बताया कि, पंजाब से आ रही बस के अनियंत्रित हो जाने से टप्पल के कुराना गांव के पास 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. 2 लोग घायल हो गए हैं जिनको हॉस्पिटल भेज दिया गया है. जिन लोगों को मामूली चोटें थीं उनको भी हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है. कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है.

Leave a comment
 

Latest Columbus News