Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की मौत मामले को लेकर बड़ा खुलासा, छोटे भाई ने लगाए गंभीर आरोप

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की मौत मामले को लेकर बड़ा खुलासा, छोटे भाई ने लगाए गंभीर आरोप
Last Updated: 17 दिसंबर 2024

AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत मामले में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अतुल के छोटे भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं और दस्तावेज को लेकर एक बड़ी बात कही है, जिससे केस पर असर पड़ने की आशंका है। यह खुलासा अब कई सवाल खड़े कर रहा है।

Atul Subhash Case: समस्तीपुर के पूसा रोड निवासी एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। उनके छोटे भाई विकास मोदी ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा रही है और दस्तावेज में छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृत्यु पूर्व लिखित दस्तावेज से छेड़छाड़ हुई है, जिसमें अतुल की अंकित सामग्री हैक हो गई है। विकास मोदी ने पुलिस अधिकारियों को इस अत्यंत गंभीर मामले पर ध्यान देने की जरूरत जताई है।

सवालों के घेरे में बेंगलुरु पुलिस

बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस थाने में विकास मोदी ने अतुल सुभाष के मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए थे। सवाल उठता है कि जब इन उपकरणों में पुलिस की कस्टडी में हैं, तो फिर दस्तावेज से छेड़छाड़ कैसे हो रही है? बेंगलुरु पुलिस ने विकास मोदी से मैसेज के माध्यम से तस्वीर और हस्तलिखित डाक्यूमेंट की मांग की है, जिससे मिलान किया जा सके। चौथे आरोपी सुशील सिंघानिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

बच्चे की बरामदगी पर चिंताएं

अतुल सुभाष के छोटे भाई विकास मोदी ने बेंगलुरु के पुलिस इंस्पेक्टर से बात की और अपने चार वर्षीय भतीजे व्योम मोदी की सुरक्षित बरामदगी की मांग की। परिवार के अन्य सदस्य जैसे मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस उनकी स्थिति को लेकर सक्रिय है और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

सरकार से मदद की अपील

पवन मोदी ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मानवाधिकार आयोग को ईमेल भेजकर अपने पोते व्योम मोदी की सुरक्षित कस्टडी दिलाने की मांग की है। अतुल की पत्नी से पुलिस की लगातार पूछताछ जारी है और उनकी मां अंजू मोदी की सेहत गिरती जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सुमिरन सिंह ने पवन मोदी के परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

स्कूल में दो मिनट का मौन

अतुल सुभाष ने वैनी गंगापुर के गोल्डेन पब्लिक स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य राकेश वर्मा के नेतृत्व में अतुल के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a comment