हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम एक मकान में हुए रहस्यमयी विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL) मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक मकान में हुए रहस्यमयी विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL) धमाके की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका खारिज की गई है, लेकिन धमाके का असली कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है कि यह हादसा था या कोई साजिश।
धमाके से हिल गया इलाका
जानकारी के मुताबिक, धमाका बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 स्थित मकान नंबर 312P में हुआ, जहां हरपाल सिंह अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहे थे। हरपाल सिंह दिल्ली निवासी हैं और उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार शाम अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घर के मेन गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया।
क्या था धमाके का कारण?
इस हादसे में हरपाल सिंह की पत्नी और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें PGI रोहतक में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो चुका है कि यह धमाका गैस सिलेंडर फटने से नहीं हुआ। हालांकि, पुलिस को घर के एसी की इंटरनल यूनिट में नुकसान मिला है, लेकिन क्या धमाका इसी वजह से हुआ या कोई अन्य विस्फोटक सामग्री इसमें शामिल थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच के लिए झज्जर FSL यूनिट के साथ विस्फोटक और केमिकल एनालिसिस एक्सपर्ट्स को बुलाया है।
पुलिस ने क्या कहा?
बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक ने बताया कि ब्लास्ट के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। यह हादसा किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा ट्रिगर किया गया या पारिवारिक कारणों से हुआ, इस पर जांच जारी है। हरपाल सिंह की हालत में सुधार होने के बाद पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी ताकि हादसे की असली वजह सामने आ सके।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरुआती सबूत जुटा लिए हैं, लेकिन अभी जांच जारी है। क्या यह हादसा था या साजिश? - इसका खुलासा जल्द होने की उम्मीद है। आगे के अपडेट के लिए जुड़े रहें।