Columbus

Bahadurgarh Blast Case: ट्रांसपोर्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद को किया बेसुध, जानें पूरा मामला

Bahadurgarh Blast Case: ट्रांसपोर्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद को किया बेसुध, जानें पूरा मामला
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

हरियाणा के सेक्टर-नौ में किराये के मकान में रह रहे उत्तराखंड मूल के ट्रांसपोर्टर हरपाल के घर में शनिवार को हुए धमाके और आग की घटना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं।

Crime News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ट्रांसपोर्टर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी और फिर घर में आग लगा दी। पुलिस को घटनास्थल से एक 12 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी बहन और बहनोई पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। हरपाल खुद भी अपनी जान देना चाहता था, लेकिन वह बेसुध हो गया और बच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

कैसे रची गई यह खौफनाक साजिश?

सेक्टर-9 में किराये के मकान में रहने वाले उत्तराखंड मूल के ट्रांसपोर्टर हरपाल ने यह दर्दनाक कदम उठाया। पुलिस जांच में सामने आया कि हरपाल ने पहले पत्नी और बच्चों को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब वे बेहोश हो गए, तो उसने पहले अपनी पत्नी संदीप कौर, फिर बेटी चहक और दो बेटों – जसकीरत (17) और सुखविंद्र (9) की हत्या कर दी। पत्नी और बेटी के गले पर तेजधार हथियार से वार भी किए गए। इसके बाद उसने कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

घटना के बाद हरपाल खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन वह आग की चपेट में आने के कारण बेहोश हो गया। जब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा, तो वह फर्श पर बेसुध पड़ा मिला, जबकि बाकी परिवार के सदस्य बुरी तरह झुलस चुके थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी मिली, जिसमें 12 पेज का सुसाइड नोट था। 

इस नोट में हरपाल ने अपनी बहन परविंद्र कौर और बहनोई दलजीत सिंह पर चार करोड़ रुपये हड़पने और बेटे जसकीरत का अपहरण करवाने का आरोप लगाया है। उसने यह भी लिखा कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

पहचान छुपाने के लिए बदला पता

हरपाल ने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए दिल्ली का पता दर्ज कराया था और मकान मालिक को गलत जानकारी देकर किराये पर मकान लिया था। सुसाइड नोट में उसने मकान मालिक से माफी मांगते हुए लिखा कि उसके परिवार का अंतिम संस्कार किसी रिश्तेदार को न सौंपा जाए और घर का किराया उसके सामान को बेचकर वसूल लिया जाए।

पुलिस ने हरपाल के खिलाफ हत्या और आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवाद की गहराई से जांच की जा रही हैं।

Leave a comment