भोपाल: कांग्रेस के विधायकों और नेताओं को दिल्ली का बुलावा, आयकर भवन में उपस्थित होने का दिया निर्देश

भोपाल: कांग्रेस के विधायकों और नेताओं को दिल्ली का बुलावा, आयकर भवन में उपस्थित होने का दिया निर्देश
Last Updated: 13 फरवरी 2024

भोपाल: कांग्रेस के विधायकों और नेताओं को दिल्ली का बुलावा, आयकर भवन में उपस्थित होने का दिया निर्देश 

कांग्रेस के कई विधायकों और पार्टी नेताओं को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया है. झाबुआ मध्यप्रदेश (MP) से विधायक डा. विक्रांत भूरिया और वर्ष 2019 में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है. इन्हें आयकर अधिनियम की धारा 131 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है जिसमें फरवरी महीने की अलग-अलग तारीख को आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयकर भवन में उपस्थित होना हैं।

नोटिस को नेताओं ने क्या कहां?

झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और वर्ष 2019 में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने Subkuz.com के पत्रकरों से बात करते हुए कहा कि हमें आयकर विभाग का नोटिस मिला है. आयकर विभाग के पास तो पूरी जानकारी है लेकि लोकसभा चुनाव नजदीक है. इसलिए हमें डराने की कोशिश है लेकिन हम डरेंगे वाले नहीं है, क्योंकि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं हैं।

देवाशीष जरारिया ने बताया कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate- ईडी) और (Income Tax Department-आइटी) का डर दिखाया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं है. आयकर विभाग ने देवाशीष जरारिया को 13 फरवरी और विक्रांत भूरिया को 21 फरवरी को उपस्थित होने का नोटिस जारी किया हैं।

Leave a comment