बिहार: मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, पत्थरबाजी में कई लोग घायल, घर-दुकानों में की तोड़फोड़

बिहार: मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, पत्थरबाजी में कई लोग घायल, घर-दुकानों में की तोड़फोड़
Last Updated: 18 फरवरी 2024

बिहार: मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, पत्थरबाजी में कई लोग घायल, घर-दुकानों में की तोड़फोड़ 

बिहार के सदर थाना क्षेत्र के मुरिया गांव में गुरुवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ। जुलूस पर अचानक छत से पत्थर और रोड़ेबाजी होने लगी। इससे जुलूस में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग जान बचाने के लिए ट्रैक्टर में लदी मूर्ति को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में कई लोग चोटिल और गंभीर रूप से घायल हो गए।

subkuz.com के पत्रकारों के अनुसार मुरिया बाजार, माली टोल, अदलपुर आदि जगहों से लोग मूर्ति विसर्जन करने के लिए जीवछ घाट जाते है. इसमें दर्जनों मूर्तियां जुलूस में शामिल रहती है. इस दौरान गांव में पुलिस की व्यवस्था की गई थी। लेकिन जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पूर्व मुखिया के घर होते हुए जाने की कोशिश की और इसी दौरान अचानक विरोध होने लगा और रोड़ेबाजी शुरू हो गई।

उपद्रवियों ने घर-दुकानों में की तोड़फोड़ और मारपीट

जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने घरों में घुस कर लोगों के साथ मार-पीट की, जसमे  पुरुष और महिलाएं भी चोटिल तथा जख्मी हो गई। घटना में काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है। सूचना के बाद डीएम राजीव रोशन और पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी पूरी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। सड़क पर ईंट ही ईंट नजर आ रही थी। घटना के बाद दंगा नियंत्रण दस्ता, बीएमपी, सीआइएटी सहित कई पुलिस टीम ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया।

जुलूस में शामिल लोगों ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि उपद्रवियों ने उन लोगों पर रोड़ेबाजी की जिससे मूर्तियों को क्षति पहुंची है। दुकान और घरों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में राजेश साह, नरेश साह की पत्नी पूनम देवी, कैलाश महतो, उनकी बहू सुनीता देवी, नीता देवी, करण यादव, सत्यनारायण चौधरी, राधा देवी, रुपा रानी, राजकुमार चौधरी, पवन चौधरी, सुधा देवी आदि लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई- डीएम राजीव रोशन

जानकारी के अनुसार मूर्ति टूटने की बात सामने नहीं आई है, शायद रोड़ेबाजी में नुकसान पहुंचा है. इसकी भी जांच की जा रही है. एसएसपी (Senior Superintendent Of Police) ने कहां कि स्थिति अभी नियंत्रित है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. मूर्तियों का विसर्जन कराया जा रहा है. पूरे मामले की जांच कर उपद्रवियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

 

Leave a comment