Bihar: पूर्व CM और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान, बिहार में मचा बवाल

Bihar: पूर्व CM और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान, बिहार में मचा बवाल
Last Updated: 17 जून 2024

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्षी दलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने  फैसला सुना दिया है कि EVM मशीन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है इसके बाद भी वे लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं।

Bihar Polity: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार के 8 सांसदों को केंद्र सरकार में जगह दी गई है। इसी दौरान हर मंत्रालय से सांसदों का बयान सामने रहा है। ऐसे में बिहार के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और EVM को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बताया जा रहा है कि मांझी के इस नए बयान से बिहार के साथ-साथ पूरे देश में सियासी भूचाल आने की संभावना है। मांझी ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अब अपना फैसला सुना दिया है कि EVM में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है, फिर भी विपक्षी तरह- तरह की बातें कर रहें हैं।

जनता को गुमराह किया जा रहा है

मांझी ने मिडिया से आगे कहा कि अगर EVM में छेड़छाड़ की होती, तो आज उन्हें इतनी सीटें नहीं मिलतीं। वे (विपक्षी) ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाकर केवल अपनी कमजोरी दिखा रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे आरक्षण और संविधान खतरे में बताकर जनता को गुमराह किया गया है। जहां तक देखा जाये तो अगले चुनाव में उनका कोई अता-पता नहीं रहेगा।

यह फैसला सीएम पर निर्भर: मांझी

बतायाजा रहा है कि, इसी के साथ डिप्टी स्पीकर पद को लेकर मांझी ने कहा कि परंपरा तो यहीं है कि विपक्ष के लोग इस पद पर नहीं बैठ सके हैं। लेकिन इस बार ऐसा कोई मौका नहीं है। बता दें कि इसका फैसला तो हमारे माननीय सीएम और विधानसभा सदस्यों पर निर्भर करता है कि वे लोग क्या चाहते हैं।

मांझी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

subkuz.com को मिली जानकारी बोधगया स्थित बोधी पैलेस रिसार्ट में शनिवार (15 जून) को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का NDA के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मांझी ने NDA के साथियों से कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने का बड़ा सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी का विजन है कि अधिक से अधिक लोगों तक लागू की गई सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

गया जिले में भारत सरकार बिहार सरकार की चौमुखी विकास की योजनाओं को लेकर जिले का सर्वांगीण विकास कराएंगे। बता दें कि गया जिले के लोगों की अपेक्षा हैं कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाए। इस दौरान अनेकों नियोजन द्वारा लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करेंगे

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News