Bihar Politics News: आईएनडीआईए मजबूत नहीं मजबूर गठबंधन', BJP अध्यक्ष नड्डा ने जहानाबाद में विपक्ष पर साधा निशाना; गरीबों को लेकर कही ये बात

Bihar Politics News: आईएनडीआईए मजबूत नहीं मजबूर गठबंधन', BJP अध्यक्ष नड्डा ने जहानाबाद में विपक्ष पर साधा निशाना; गरीबों को लेकर कही ये बात
Last Updated: 26 मई 2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जदयू - जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जहानाबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

जहानाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा रविवार (२६ मई) को चुनावी सभा करने के लिए जहानाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने जदयू उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में देश के साथ जहानाबाद को भी मजबूत भागीदारी मिलेगी। उन्होंने 'अबकी बार 400 पार' का नारा देते हुए कहां कि एनडीए एक मजबूत गठबंधन है। जबकि आईएनडीआईए मजबूर गठबंधन माना जाता है। उन्होंने कहां कि प्रधानमंत्री सूर्य बिजली योजना से सभी के घरों के बिजली बिल शून्य आएगा।

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जहानाबाद के गांधी मैदान में जदयू (JDU) उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में आयोजित जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने अपने भाषण में गठबंधन को आड़े हाथ लिया और कहां कि देश में 10 साल पहले जाति धर्म के तुष्टिकरण की नीति अपनाई जाती थी।

किसानों को दिए जा रहे है छह हजार रूपये - नड्डा

Subkuz.com ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भाषण में कहां कि जाति धर्म के तुष्टिकरण की नीति को हटाकर मोदी जी ने विकासवाद की नीति को कायम किया है। मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के तहत काम किया हैं। भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था 12वें स्थान से उठाकर पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। मोदी के नेतृत्व में गरीब वर्ग के लोगों को ताकत मिली और महिला का सशक्तिकरण हुआ। किसानों को भी 6000 रुपये किसान सम्मान के रूप में हर महीने मिल रहा हैं।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में मोदी जी ने 40 लाख गरीबों को पक्का मकान और 8 करोड़ 70 लाख गरीब परिवार को हर महीने 5 किलो मुफ्त में राशन दिया है। पीएम सूर्य बिजली योजना से अब सभी के घरों के लिए फ्री बिजली सप्लाई की जाएगी। देश के 50 करोड़ परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख रूपये तक फ्री इलाज करवाने की सुविधा प्रदान की गई हैं। गांवों में पक्की सड़क, नियमित पानी की सुविधा, मेडिकल सुविधा और घर-घर बिजली भी पहुंची हैं। सभा के दौरान जनता को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News