बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हाल ही में वह अपने दोस्त लव कटारिया को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। जो बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 5 में अपनी जगह न बना पाए। अब एल्विश का एक नया पोस्ट काफी वायरल हो रहा हैं।
एंटरटेनमेंट: बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे हिंसा प्रदर्शन ने सोमवार को उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके चलते हालात बेकाबू हो गए बता दें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देकर अपनी बहन के साथ देश छोड़ दिया हैं। देर शाम उन्हें गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर स्पॉट देखा गया था। इस हिंसा के बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से एक गुजारिश की हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो गया हैं और इसपर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एल्विश यादव ने पोस्ट में पीएम मोदी से की गुजारिश
बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार बांग्लादेश में हो रही हिंसा के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं । देश में चारों तरफ लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है । ऐसे में एल्विश यादव ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट करते हुए लिखा कि 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। मैं पीएम मोदी जी से गुजारिश करता हूं कि बांग्लादेश में रहने वाले हिदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।'
एल्विश के पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट
एल्विश के गुजारिश वाले पोस्ट पर बहुत से लोगों ने उनका साथ दिया है। लोगों ने कहां कि हिन्दू भाइयों को सुरक्षा पहुंचानी चाहिए। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट में लिखा कि बहुत- बहुत धन्यवाद एल्विश यादव भाई इस मुद्दे को उठाने के लिए, क्योंकि इसकी देश को बहुत जरूरत है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि एल्विस भाई आपने सही मुद्दा उठाया है। हम आपका पूरा समर्थन करते है। इसके अलावा कई लोगों ने इस पोस्ट के माध्यम से एल्विश को अपना हीरो बताया हैं।