भीलवाड़ा: चार्जिंग के दौरान मोबाइल चलाना पड़ा महंगा, बैटरी में ब्लास्ट से व्यक्ति की मौत

भीलवाड़ा: चार्जिंग के दौरान मोबाइल चलाना पड़ा महंगा, बैटरी में ब्लास्ट से व्यक्ति की मौत
Last Updated: 14 मार्च 2024

भीलवाड़ा: चार्जिंग के दौरान मोबाइल चलाना पड़ा महंगा, बैटरी में ब्लास्ट से व्यक्ति की मौत 

भीलवाड़ा जिले में चार्जिंग में लगे स्मार्टफोन (मोबाइल) को चलाते समय अचानक बैटरी में ब्लास्ट होने से रविवार को 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। बैटरी में ब्लास्ट के दौरान इतनी जोर से धमाका हुआ की कई दूर तक आवाज सुनाई दी. तथा ब्लास्ट के कारण मोबाइल पकड़े युवक के सीने पर बड़ा गहरा घाव हो गया कि उसका मांस भी बाहर लटकने लगा था. बताया कि मृतक व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी करता था।

बहुत तेज हुआ धमाका

Subkuz.com के पत्रकार को स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बांसवाड़ा जिले के मलवासा गांव में दोपहर लगभग 2 बजे की है. बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाला जगमाल (41 वर्ष) अपने घर में स्मार्टफोन (मोबाइल) को चार्जिंग पर लगाकर खड़े होकर मोबाइल में वीडियो, स्टेट्स आदि देख रहा था. उसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। बताया कि धमाके (ब्लास्ट की) की आवाज इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर परिवार के सदस्य (परिजन) के साथ आस-पड़ोस के लोग भी दौड़कर गए। ब्लास्ट के बाद कमरे में मोबाइल के टुकड़े बिखरे हुए थे. तथा ब्लास्ट के कारण जगमाल के सीने की चमड़ी जल गई थी और सीने मांस बाहर गया था।

पुलिस जांच कर पता लगा रही सीने पर घाव का कारण  

जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के बाद परिजन और आसपास के लोग जगमाल को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल ( सरकारी अस्पताल) लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि जगमाल अपने बुजुर्ग पिता के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसकी मौत के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है क्योकि जगमाल की मौत के बाद परिवार में बुजर्ग पिता के अलावा कमाने वाला कोई और नहीं है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव (बॉडी) परिजनों के हवाले कर दि है. पुलिस घटना जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी मौत किस चोट की वजह से हुई हैं।

Leave a comment