Chhattisagrh: CRPF पर नक्सली हमला! बीजापुर में एक और IED धमाका, एक जवान घायल

Chhattisagrh: CRPF पर नक्सली हमला! बीजापुर में एक और IED धमाका, एक जवान घायल
Last Updated: 5 घंटा पहले

बीजापुर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट से CRPF जवान घायल हो गया। महादेव घाट में गश्त के दौरान यह हादसा हुआ। घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने जानकारी दी कि महादेव घाट इलाके में यह विस्फोट हुआ, जहां गश्त के दौरान एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ने से धमाका हुआ।

गश्त के दौरान हुआ हमला

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम गश्त पर थी। महादेव घाट इलाके में गश्त के दौरान जवान का पैर पहले से बिछाए गए आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। घायल जवान को तुरंत बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नारायणपुर में भी हुआ था आईईडी विस्फोट

इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी जिले नारायणपुर में नक्सलियों ने दो स्थानों पर आईईडी ब्लास्ट किए थे। इन धमाकों में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे।

बीजापुर में पहले भी हो चुकी है बड़ी घटना

छह जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। उनके वाहन का चालक भी इस धमाके में मारा गया।

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई

नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों की मौत हो गई थी, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को चार नक्सलियों के शव बरामद हुए थे और सोमवार को एक और शव बरामद किया गया।

लगातार बढ़ रही नक्सली घटनाएं

हाल के दिनों में नक्सली घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। बीजापुर और आस-पास के इलाकों में आईईडी ब्लास्ट और मुठभेड़ की घटनाएं लगातार जारी हैं। सुरक्षा बल इन गतिविधियों का जवाब देते हुए नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चला रहे हैं।

प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a comment