CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आज गोरखपुर में कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का करेंगे लोकार्पण, किसानों की भी मिलेगी बड़ी सौगात

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आज गोरखपुर में कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का करेंगे लोकार्पण, किसानों की भी मिलेगी बड़ी सौगात
Last Updated: 02 जनवरी 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य किसानों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे अपनी कृषि पद्धतियों को उन्नत और वैज्ञानिक तरीके से अपना सकें।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को लगभग 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे। इस अवसर पर सीएम योगी 1478 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और 53 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम जनता इंटर कॉलेज, चरगांवा में आयोजित होगा। लोकार्पित परियोजनाओं में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा का नया प्रशासनिक भवन, किसान हॉस्टल, नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला और राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक तटबंध का सुदृढ़ीकरण शामिल हैं। 

वहीं, शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग और गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क, कृषि विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

सीएम योगी कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। यह विद्यालय किसानों को खेती से संबंधित प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभाता है। इस कृषि विद्यालय में मास्टर ट्रेनरों, कर्मचारियों और प्रगतिशील किसानों को खेती की नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये की लागत आई है, जबकि किसान हॉस्टल की लागत 9.08 करोड़ रुपये रही है। इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 21 मार्च 2021 को किया था।

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के अनुसार, इस नवीनीकरण से कृषि विद्यालय में अधिक संख्या में किसानों को प्रशिक्षण मिल सकेगा। पहले जहां सिर्फ 80 लोग ही प्रशिक्षण प्राप्त कर पाते थे, अब नए भवन के निर्माण के बाद 200 लोग प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे। चरगांवा में स्थापित इस राजकीय कृषि विद्यालय की स्थापना 1932 में हुई थी और यहां पहले कृषि डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी। हालांकि, 1984 में इस डिप्लोमा कोर्स को बंद कर दिया गया, जिसके बाद से यह विद्यालय कृषि विभाग के कर्मचारियों, प्रगतिशील किसानों और मास्टर ट्रेनरों को कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा हैं।

सीएम योगी किसानों को देंगे  बड़ी सौगात 

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का भी लोकार्पण करेंगे। इस प्रयोगशाला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों और दवाओं के नमूनों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक के तटबंध का सुदृढ़ीकरण भी किया गया है, जिस पर 10 करोड़ 27 लाख 58 हजार रुपये की लागत आई हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों जिन चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, वे सभी क्षेत्र की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी। इन परियोजनाओं पर कुल 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे, और इनमें निम्नलिखित प्रमुख मार्गों का सुधार किया जाएगा।

* लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अप स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम में अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु का निर्माण।
* गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।
* चारफाटक-असुरन मार्ग का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।
* गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।

Leave a comment