Congress Manifesto: मेनिफेस्टो जारी करेगी आज कांग्रेस, 5 न्याय और 25 गारंटी पर होगा आधारित

Congress Manifesto: मेनिफेस्टो जारी करेगी आज कांग्रेस, 5 न्याय और 25 गारंटी पर होगा आधारित
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जारी होने वाला कांग्रेस का घोषणा-पत्र (Mainifesto) 5 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित होगा, जिसमें गरीब परिवारों की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1-1 लाख रुपये देने समेत कई वादे किए हैं।

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जिसकी तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग दांव खेल रही हैं। इसी दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (5 अप्रैल) सुबह 11:30 बजे राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित पार्टी मुख्यालय से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा-पत्र (Congress Manifesto 2024) जारी करेंगे। ये पत्र 5 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित बताया जा रहा है।

पत्र में 5 'न्याय' और 25 'गारंटी' क्या है?

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र पार्टी के 5 'न्याय'- हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, नारी न्याय और युवा न्याय पर आधारित होगा। कांग्रेस के अनुसार, 'युवा न्याय' के तहत जिन 5 गारंटी की चर्चा की गई है, उनमें युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और एक साल के लिए प्रशिक्षुता (Internship) कार्यक्रम के तहत 1 लाख रुपये देने का वादा शामिल है। इसी प्रकार पार्टी ने 'हिस्सेदारी न्याय' के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 % की सीमा खत्म करने की 'गारंटी' दी है।

महिलाओं को प्रतिवर्ष 1-1 लाख रुपए देने का वादा

पार्टी ने 'किसान न्याय' के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा GST- मुक्त खेती का भी वादा किया है। कांग्रेस ने 'श्रमिक न्याय' में मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। और 'नारी न्याय' के अंतर्गतमहालक्ष्मी' गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को 1-1 लाख रुपये प्रतिवर्ष देने समेत कई वादे किए हैं।

जयपुर-हैदराबाद में कांग्रेस रैली

subkuz.com को मिले अपडेट के मुताबिक, 6 अप्रैल,2024 (शनिवार) को, जयपुर एवं हैदराबाद में चुनावी प्रचार के लिए जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जयपुर में आयोजित घोषणापत्र (Congress Manifesto 2024) संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। जबकि, हैदराबाद में आयोजित मेनिफेस्टो संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News