Delhi: स्कूल और हॉस्पिटल के बाद तिहाड़ जेल को बम से उड़ने की धमकी, दिल्ली पुलिस प्रशासन ने स्टार्ट किया सर्च ऑपरेश

Delhi: स्कूल और हॉस्पिटल के बाद तिहाड़ जेल को बम से उड़ने की धमकी, दिल्ली पुलिस प्रशासन ने स्टार्ट किया सर्च ऑपरेश
Last Updated: 14 मई 2024

दिल्ली - NCR में एयरपोर्ट, स्कूलों और हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी भरा -मेल मिला है। इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।

New Delhi News: देश की सबसे हाई प्रोफ़ाइल जेलों में से एक तिहाड़ जेल को बम से उड़ने की धमकी भर E-Mail मिला है। दिल्ली - NCR में एयरपोर्ट, स्कूलों और हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब तिहाड़ जेल प्र्शन को धमकियां मिल रही है। उसके बाद दिल्ली पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर पहुँच कर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम सर्च अभियान चला रही है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस टीम को इसकी जानकारी दी है।

स्कूल और हॉस्पिटलों के बाद तिहाड़ को E-Mail

subkuz.com टीम को अधिकारीयों ने बतया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल मंगलवार (14 मई) को बम से उड़ाने की धमकी भरा E-Mail मिला। बताया जा रहा है कि ऐसी ही धमकी शहर के स्कूलों, हॉस्पिटलों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट को भी भेजी गई थी।

जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को इसके बारे में जानकारी दे दी है और जेल के भीतर टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है, जिसमें प्रमुख राजनेताओं सहित कुछ हाई-प्रोफाइल कैदी भी हैं। बता दें कि धमकी भरे E-Mail मंगलवार को दिल्ली के चार अस्पतालों को भी मिले थे।

इन हॉस्पिटलों को मिले धमकी भरे मेल

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें GTB हॉस्पिटल, दादा देव हॉस्पिटल, हेडगेवार और दीप चंद्र बंधु हॉस्पिटलों को बम की धमकी वाले E-Mail मिले हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

सुचना मिलने के बाद बम का पता लगाने वाली प्रशासन टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को तलाशी के लिए इन हॉस्पिटलों में भेजा गया। लेकिन अब तक कुछ भी साबुत हाथ नहीं लगा है।'

पहले भी बम से उड़ाने की मिली धमकी

मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से यह चौथी बार धमकी मिली है जब स्कूलों, एयरपोर्ट और हॉस्पिटलों समेत कई स्थानों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं। बता दें कि बीती 12 मई को शहर के लगभग 18 से 20 हॉस्पिटलों को इसी प्रकार की धमकी मिली। इसी के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने वाला धमकी भरा E - Mail मिला।

इनके अलावा 1 मई को दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों, नोएडा के 2 और लखनऊ के स्कूल को भी बम की धमकी दी गई, इसी दौरान अब फिर यह अफवाह निकली। जांच में बताया कि ये धमकियां एक रूसी ईमेल सर्विस के जरिए स्कूलों को भेजी गईं थीं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News