केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर तंज कसा, कहा- मोदी फ्री की रेवड़ी की आलोचना करते थे, अब वही बीजेपी कर रही है। संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया।
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने गुरुवार (17 जनवरी) को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है। हालांकि, इस घोषणापत्र को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए इसे महज झूठ का पुलिंदा करार दिया है।
अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी देना गलत है, लेकिन अब बीजेपी भी वही करने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी को अब कहना चाहिए कि फ्री की रेवड़ी देना सही है, और वो स्वीकार करें कि जो उन्होंने पहले कहा था, वह गलत था।"
बीजेपी के विजन पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल का बयान
केजरीवाल ने आगे कहा, "बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है। वे हमारे किए वादों की नकल कर रहे हैं। वे खुद कोई नया विचार सामने नहीं ला पा रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र पूरी तरह से "झूठ का पुलिंदा" है।
बीजेपी के फैसलों पर तंज
अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया, "क्या बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी से इस 'फ्री की रेवड़ी' बांटने की अनुमति ली है? प्रधानमंत्री ने सैकड़ों बार कहा था कि फ्री की रेवड़ी देना देश के लिए सही नहीं है। अब बीजेपी अध्यक्ष ने वही काम किया है, तो प्रधानमंत्री को सामने आकर यह कहना चाहिए कि उन्होंने गलत कहा था, और केजरीवाल सही है।"
आम आदमी पार्टी का वादा
आगे बढ़ते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए तैयार है, अगर वह सत्ता में आई तो। उन्होंने यह आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनके पार्टी के वादों की नकल की है और अब वे वही वादे कर रहे हैं जिन्हें पहले केजरीवाल ने किया था।