बिजली: धनबाद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गैराजकर्मी की मौत, एक साथी घायल; ट्रक को पेंट कर रहे थे दोनों

बिजली: धनबाद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गैराजकर्मी की मौत, एक साथी घायल; ट्रक को पेंट कर रहे थे दोनों
Last Updated: 09 मार्च 2024

बिजली: धनबाद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गैराजकर्मी की मौत, एक साथी घायल; ट्रक को पेंट कर रहे थे दोनों 

झारखंड में धनबाद में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गैराज में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. तथा एक अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी (जुलस) गया. ट्रक को रंग करते समय अचानक हादसा हो गया।

झारखण्ड: धनबाद के मुगमा मोड़ स्थित इंदिरा चौक के पास शनिवार (9 March) को बहुत बड़ा हादसा हो गया है. बताया कि एक गैराज में हाइवा पेंट (ट्रक पेंट) कर रहे  मो. नसीम (30 वर्ष) की 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. तथा उसी के साथ काम कर रहे एक अन्य व्यक्ति (दोस्त) मो. आजाद (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात कर रही हैं।

कैसे हुआ था हादसा

Subkuz.com के पत्रकार को गैराज में काम करने वाले अन्य व्यक्ति ने बताया कि दोनों ( मो. नसीम और  मो. आजाद) दोपहर करीब एक-दो बजे एक हाइवा (ट्रक) को पेंट कर रहे थे. उसी दौरान चालक ने अचानक हाइवा का डाला ऊपर उठा दिया। जिसके कारण गैराज के उपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार से डाला टच हो गया और उसमें करंट दौड़ने लगा।

बताया कि हाईवोल्टेज करंट के कारण हाइवा का रंग-रोगन कर रहे मो. नसीम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था और उसका साथी कंचनडीह निवासी मो. आजाद करंट लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया कि मो. नसीम का अधिकांश शरीर जुलस गया। घटना की खबर मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और और तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली का शटडाउन करवाया। इसके बाद घायल मो. खान आजाद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवार के सदस्य रोते-बिलखते आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर जाते ही नसीम को देखकर उनके स्वजन दहाड़ मारकर बुरा हाल हो गया। निरसा थाने की पुलिस घटनास्थल पर है और मामले की तहकीकात (छानबीन) कर रही हैं।

 

 

Leave a comment