Fire in Dharamshala: टिकावणी में खड़े वाहनों में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान, आग बुझाने पहुंची दमकल

Fire in Dharamshala: टिकावणी में खड़े वाहनों में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान, आग बुझाने पहुंची दमकल
Last Updated: 15 अप्रैल 2024

धर्मशाला के टीकावणी में खड़े वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया। सूचना के बाद तुरंत अग्निशमन केंद्र के कर्मचारी दमकल लेकर आग बुझाने पहुंची।

धर्मशाला: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही अग्निकांड की घटनाएं भी घटित होने लगी है.धर्मशाला के नजदीक योल के टीकावणी के एक निजी नर्सिंग कॉलेज के साथ लगे पार्क में खड़े चार वाहन अचानक से भीषण आग की भेंट चढ़ गए। धर्मशाला के वहां पार्क में सोए हुए एक व्यक्ति ने Subkuz.com को बताया कि योल टीकावणी में अल सुबह ढाई-पौने तीन बजे वाहनों में अचानक से आग लग गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एक वाहन चालक की मुस्तैदी और होशियारी से करोड़ों रुपये की संपत्ति को जलने से दमकल विभाग के कर्मचारी बचाने में सफल रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिंक डिपार्टमेंट की टीम सबूत जुटाने में लग गई हैं।

घटना स्थल पर पहुंची दमकल

जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभागीय अधिकारियों को धर्मशाला से किसी व्यक्ति ने सूचना दी की योल टीकावणी में अल सुबह ढाई-पौने तीन बजे के लगभग खड़े वाहनों में अचानक से आग लग गई हैं। इस सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास करने लग गई। बताया कि आग बुझने के बाद घटना स्थल का मुयाना किया तो पता चला की चार गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी. जिसमें करीबन तीस-बत्तीस लाख रूपये का नुकसान होने की संम्भावन है, लेकिन पास खड़े अन्य पांच वाहनों और भवन को जलने से बचा लिया गया है। अग्निकांड के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला हैं।

बड़ी मुश्किल से पाया आग पर काबू

दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी कर्मचंद कुमार कश्यप ने मीडिया को बताया कि एक वाहन चालक की सूचना पर दमकल की टीम वाहन के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बिझाने में कामयाबी मिली थी। इस अग्निकांड की घटना में करीब तीस-बत्तीस लाख रूपये का नुकसान हो गया है जबकि एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को एक व्यक्ति की मुस्तैदी और होशियारी से राख होने से बचा लिया गया हैं।

Leave a comment