Fire in Gorakhpur: एक छोटी सी चिंगारी ने मेहनत पर फेरा पानी, पलभर में फसल जलकर हुई राख, देखते रह गए किसान

Fire in Gorakhpur: एक छोटी सी चिंगारी ने मेहनत पर फेरा पानी, पलभर में फसल जलकर हुई राख, देखते रह गए किसान
Last Updated: 02 अप्रैल 2024

कैंपियरगंज क्षेत्र के रिगौली के कटवा टोले पर दोपहर लगभग 11-12 बजे के बीच बिजली के लटकते तारों के टकराने के कारण शार्ट सर्किट हो गया, जिससे आठ किसानों की पांच एकड़ में फैली गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गोरखपुर: खेत में तैयार फसल को देखकर एक तरफ किसान खुश होता है, तो वही दूसरी और खेतों में आग लगने की घटनाओं के तेजी से बढ़ने से बहु दुखी भी है। ऐसी ही एक घटना सोमवार ( अप्रेल) को कैंपियरगंज, बांसगांव, उरुवा और बड़हलगंज क्षेत्र में आग लगने के कारण करीब 15 एकड़ में फैली गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खेत में झूलते तार तेज हवा के चलते आपस में टकरा गए और उनमे शार्ट सर्किट हो गया, इससे निकली चिंगारी से उनके चार माह की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर गया।

कहां और कितनी बीघा फसल को हुआ नुकसान?

Subkuz.com की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैंपियरगंज के रिगौली के कटवा टोले पर दोपहर 11-12 बजे के करीब बिजली के झूलते तारों के टकराने के कारण शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आठ किसानों की पांच एकड़ में फैली गेहूं की फसल जल स्वाहा हो गई। दूसरी घटना बड़हलगंज के दौनाडीह क्षेत्र के तुलसीपुर टोले पर खेत के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से जगदीश कुमार निषाद और मिश्री कुमार यादव की तककरीब एक बीघा में फैली फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों और दमकल की सुजबुझ से आग को वश में कर लिया।

बांसगांव के पत्रकार ने बताया कि क्षेत्र के डड़वा मनोहर क्षेत्र के खेत में आग लगने से दुलारे सैनी, रविन्द्र कुमार, संत सैनी, गिरिजेश रॉयल, रामसेवक समेत एक दर्जन किसानों की पांच एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर चौपट गई। जानीपुर गोला क्षेत्र के जगदीशपुर में सुबह 10:30-11:00 बजे के करीब 11 हजार बोल्ट के तार से निकली चिंगारी से अजय कुमार यादव, फागू सिंह, शरीफ साई जाट की एक बीघा गेहूं की फसल जलने से मेहनत पर पानी फिर गया।

आंखे मूंदे बैठा है बिजली निगम

जानकारी के मुताबिक कैंपियरगंज के रिगौली गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार पांडेय, जयप्रकाश सैनी, प्रहलाद सैनी, ओंकारमल, गिरधारी लाल समेत दर्जनों किसानों ने आरोप लगाते हुए कहां कि उनके गांव में खेतों में आग लगने की घटना तीसरी बार हुई है। खेतों में झूलते हुए तारों को सही कराने के लिए कई बार बिजली निगम को शिकायत और अर्जी दी गई है लेकिन विभाग के कर्मचारी आंखे मूंदकर बैठे है। गुजरे हुए पांच वर्ष में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि आग लगने से गेहूं की फसल जल राख हो गई है। इसी तरह का आरोप अन्य गांव के ग्रामीण किसानों ने भी बिजली विभाग पर लगाया हैं।

Leave a comment