Ghaziabad News: Good News! जल्द शुरू होगी हिण्डन Airport से मुरादाबाद के लिए फ्लाइट, गाजियाबाद के लोगों नहीं जाना होगा दिल्ली एयरपोर्ट

Ghaziabad News: Good News! जल्द शुरू होगी हिण्डन Airport से मुरादाबाद के लिए फ्लाइट, गाजियाबाद के लोगों नहीं जाना होगा दिल्ली एयरपोर्ट
Last Updated: 07 अगस्त 2024

हिण्डन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से मुरादाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने को लेकर तैयारियां जारी है। इसी बीच फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए कवायद तेज कर दी है। उड़ान सेवा शुरू करने की डेट अभी जारी नहीं की हैं।

Hindon Airport: मुरादाबाद जाने के लिए गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता था। परन्तु, अब गाजियाबाद के हिण्डन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से ही मुरादाबाद के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू होने वाली हैं। फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने कवायद बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने की डेट पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। बताया गया है एक माह के भीतर उड़ान भरने की संभावना हैं।

सर्वे के बाद भी उड़ान शुरू नहीं हुई

खबरों के मुताबिक, वर्तमान में आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना और बठिंडा के लिए नियमित उड़ान बताई हैं। जबकि कुछ दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने हैदराबाद, गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए सर्वे किया था, परन्तु सर्वे करने के बाद भी उड़ान शुरू नहीं की थी।

एयरपोर्ट निदेशक के सामने आई बड़ी चुनौती

देखा जाये तो इन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट निदेशक के सामने एक बड़ी चुनौती है। बताया गया है मुरादाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके पश्चात् एयरलाइंस कंपनी की ओर से लखनऊ, चित्रकूट, श्रावस्ती, अलीगढ़ और आजमगढ़, पिथौरागढ़ शामिल उड़ान सेवा शुरू करने का सोचा था। आपको बता दें कि, अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू कराने के लिए सर्वे हो चुका है।

किन शहरों के लिए उड़ान पर लगाई रोक?

रिपोर्ट के मुताबिक, हिण्डन एयरपोर्ट से स्टार एयर एयरलाइंस कंपनी ने हुबली और कलबुर्गी के लिए उड़ान सेवा जारी करवा दी थी। 25 जनवरी 2023 को हिंडन से दोनों शहरों के लिए फ्लाइट ने आखरी अंतिम उड़ान भरी थी। वर्तमान समय में दोनों शहरों के लिए उड़ान बंद कर दी गई है। इसके साथ देहरादून के लिए भी उड़ान पर रोक लगाई गई हैं।

 

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News