गोरखपुर छात्रा सुसाइड पर गौतम अडानी की भावुक प्रतिक्रिया, छात्रों को दिया खास संदेश

🎧 Listen in Audio
0:00

गोरखपुर के सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में जेईई-मेन की तैयारी कर रही छात्रा अदिति मिश्रा ने आत्महत्या कर ली। इस घटना पर उद्योगपति गौतम अडानी ने सभी को अहम नसीहत दी।

UP News: बेतियाहाता स्थित सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। जेईई-मेन की तैयारी कर रही अदिति मिश्रा उर्फ रिमझिम नाम की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

गौतम अडानी ने दिया प्रेरणादायक संदेश

इस दुखद घटना पर उद्योगपति गौतम अडानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:

"अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था और कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है - असफलता को कभी आखिरी मंज़िल न समझें। क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!"

जेईई-मेन परीक्षा में असफलता बनी आत्महत्या की वजह?

अदिति मूल रूप से संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल स्थित मिश्रौलिया गांव की रहने वाली थी। वह गोरखपुर के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में जेईई-मेन की परीक्षा दी थी। परीक्षा में सफलता न मिलने से वह मानसिक तनाव में थी, जिससे उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

कमरे से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को अदिति के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। उसने लिखा:

"मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना। मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन अब और नहीं सह सकती। आप हमेशा खुश रहना। यह मत सोचना कि आपकी वजह से मैंने ऐसा किया। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।"
इस नोट ने परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया।

कैसे हुआ हादसा?

अदिति अपने हॉस्टल के कमरे में अकेली थी। उसकी रूममेट किसी काम से बाहर गई थी। दोपहर 12:30 बजे जब वह लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने और खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो हॉस्टल प्रशासन को सूचना दी गई। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अदिति का शव पंखे से लटका मिला।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अदिति की सहेलियों और परिवारवालों से पूछताछ की जा रही है कि क्या वह पढ़ाई के दबाव में थी या कोई अन्य कारण था? उसके मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

Leave a comment
 

Trending News