नोएडा: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, पैदा होंगे नए सात लाख रोजगार

नोएडा: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, पैदा होंगे नए सात लाख रोजगार
Last Updated: 27 फरवरी 2024

नोएडा: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, पैदा होंगे नए सात लाख रोजगार 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और UP के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रूपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण दिल्ली के नोएडा में इंदिरा गांधी कला केंद्र, दादरी तहसील परिसर और ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ। इस समारोह में जनप्रतिनिधि, उद्यमियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Subkuz.com की मीडिया के अनुसार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लाइव प्रसारण के मौके पर नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में सांसद डा. महेश शर्मा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसीईओ संजय खत्री मौजूद रहे। बताया कि गौतमबुद्ध नगर की कुल 1377 इकाइयों पर 295634 करोड़ रूपये निवेश किये जाएंगे। तथा इससे 745273 नए रोजगार सृजन होंगे।

लखनऊ में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य श्री मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रूपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस समारोह के मौके पर दिल्ली के नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में सांसद डा. महेश शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसीईओ (Aboriginal community education officer- ACEO) संजय खत्री मौजूद थे. तथा दादरी में विधायक तेजपाल नागर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गौतमबुद्ध नगर की कुल 1377 इकाइयों के लिए कुल निवेश 295634 करोड़ रूपये किए जाएंगे तथा 745273 नए रोजगार सृजन होंगे। नोएडा प्राधिकरण की ओर से 438 निवेश अनुबंध किए है. जिनमें एक लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा और 4,39,099 नए रोजगार सृजन होंगे।

नोएडा में 75 हजार करोड़ का निवेश

बताया कि लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में नोएडा की 302 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इसमें 75 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा और 352993 लोगों को रोजगार मिलेगा। तथा यमुना प्राधिकरण की 280 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इसमें प्राधिकरण क्षेत्र में 45148.41 करोड़ रूपये निवेश किए जाएंगे और 1,32,663 लोगों के लिए नए रोजगार सृजन होंगे।

Leave a comment