आवासीय योजना : नोएडा में घर बनाने का सुनहरा अवसर, अथॉरिटी ने शुरू की आवासीय प्लॉट योजना 2024
नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट योजना शुरू की थी जिसमे 30 प्लॉट खाली रह गए है. इन प्लॉट के लिए अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है. इसलिए अथॉरिटी ने नियमों के मुताबिक प्लॉट के लिए आवेदन की समय सीमा को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान भी आवेदन नहीं आए तो इसकी समय सीमा को एक सप्ताह और बढ़ा दिया जाएगा। प्लॉटों के नंबर की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।
नोएडा में 375 प्लॉट की योजना
Subkuz.com के पत्रकार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 25 जनवरी 2024 को नोएडा प्राधिकरण ने 375 आवासीय प्लॉटों की योजना की शुरुआत की थी, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी रखी गई थी. आवासीय प्लॉट योजना में आनलाइन आवेदन एसबीआइ बैंक के पोर्टल के माध्यम से कर सकते है. बताया कि 14 फरवरी तक इस योजना में लगभग 6400 लोगों ने आवेदन किया था।
प्राधिकरण को बैंक से मिले डाटा के अनुसार करीब 14 प्लॉट ऐसे हैं, जिनके लिए किसी ने भीआवेदन नहीं किया और 16 प्लॉट पर एक-एक आवेदन आया है. बताया कि प्राधिकरण के नियमों के मुताबिक एक प्लॉट के लिए दो आवेदन आने जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए इन सभी प्लॉट के लिए आवेदन की तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया. अधिकारीयों ने बताया कि जिन प्लॉट के लिए दो से अधिक आवेदन आए है, उनके लिए बोली की प्रक्रिया 11 से 15 मार्च के बीच होगी।