दिल्ली: जनता का कर्ज सात जन्म में भी नहीं चुका सकता- सीएम केजरीवाल

दिल्ली: जनता का कर्ज सात जन्म में भी नहीं चुका सकता- सीएम केजरीवाल
Last Updated: 27 फरवरी 2024

दिल्ली: जनता का कर्ज सात जन्म में भी नहीं चुका सकता- सीएम केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में 91वीं ट्रेन द्वारकाधीश के लिए रवाना पहुंचे थे. उस दौरान बुजर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कहां दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराकर एक बेटे की जिम्मेदारी का अहसास हो रहा है. में चाहता हूं कि हर बुजुर्ग धार्मिक यात्रा पर जाकर अपनी इच्छा पूरी करें। और कहां कि दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं और मैं में उनका बेटा हूं. लोगों ने मुझे जो प्यार दिया है उसका ऋण सात जन्म में भी नहीं उतार सकता। CM ने  कहां कि अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया।

दिल्ली सरकार ने शुरू की तीर्थयात्रा

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार CM अरविंद केजरीवाल ने कहां कि अपने परिवार के बुजर्ग लोगों का ख्याल रखना और उन्हें तीर्थयात्रा कराने की जिम्मेदारी मेरी है. दिल्ली सरकार की यह योजना लोगों को तीर्थयात्रा करने का मौका देती है। सीएम ने बताया कि मुझे परिवार के साथ अयोध्या जाने का मौका और भगवान रामलला का दर्शन कर धन्य हो गया।

बताया कि यात्रा पर जा रही वरिष्ठ तीर्थयात्री निर्मला ने सीएम का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि  बुधवार को तीर्थयात्रा पर जाने वाले  बुजुर्गों की आखों में खुशी दिख रही थी. जब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तीर्थयात्रा पर जा रहे बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तो उन्होंने ने मुख्यमंत्री के सिर पर हाथ फेरा तो माताओं के आंखों में आंसू गए थे।

Leave a comment