इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग: ग्रेटर नोएडा में खेलेंगे दिग्गज क्रिकेटर, 23 फरवरी को होगी सीजन की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा में पहली बार क्रिकेट का महाकुंभ होगा। बताया कि ग्रेटर नोएडा "इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग" में धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना और हर्शल गिब्स क्रिकेट प्रेमियों की पुराने दिनों की याद ताजा कर देंगे। इस लीग का आयोजन 23 फरवरी से 3 मार्च तक शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होगा। यह लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक साबित होगी।
आइसीसी के नियमों पर सही साबित हुआ स्टेडियम
subkuz.com के पत्रकार से बातचीत करते हुए बोर्ड फार वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआइ) के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया कि पिच और आउटफील्ड आइसीसी ( International Cricket Council) के सभी नियमों के अनुसार तैयार की गई है. बताया कि स्टेडियम का आकार आइसीसी के नियमों को पूरा कर रहा है. इसलिए इस स्टेडियम को चुना गया हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के क्यूरेटर सीता राम के बेटे रवि ने तैयार किया है. इस लीग में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एंपायर मैचों की एंपायरिंग करेंगे। हिंदी की कामेंट्री सुशील दोषी व अतुल वाशन और अंग्रेजी की कमेंट्री महिराज व एस पिल्लई द्वारा की जाएगी। ओपनिंग सेरेमनी में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, केसी त्यागी, बीवीसीआइ के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजीव शुक्ला शामिल होंगे।
मैच का पूरा शेड्यूल
तारीख समय मैच
* 23 फरवरी 7 pm से 11 pm मुंबई चैंपियंस बनाम तेलंगाना टाइगर्स
* 24 फरवरी 2 pm से 6 pm छत्तीसगढ़ वारियर्स बनाम रेड कारपेट दिल्ली
7 pm से 11 pm वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान लीजेंड्स
* 25 फरवरी 2 pm से 6 pm तेलंगाना टाइगर्स बनाम राजस्थान लीजेंड्स
7 pm से 11 pm वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम रेड कारपेट दिल्ली
* 26 फरवरी 2 pm से 6 pm तेलंगाना टाइगर्स बनाम वीवीआइपी उत्तर प्रदेश
7 pm से 11 pm छत्तीसगढ़ वारियर्स बनाम मुंबई चैंपियंस
* 27 फरवरी 2 pm से 6 pm रेड कारपेट दिल्ली बनाम मुंबई चैंपियंस
7 pm से 11 pm तेलंगाना टाइगर्स बनाम छत्तीसगढ़ वारियर्स
* 28 फरवरी 2 pm से 6 pm राजस्थान लीजेंड्स बनाम छत्तीसगढ़ वारियर्स
7 pm से 11 pm वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम मुंबई चैंपियंस
* 29 फरवरी 2 pm से 6 pm वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ वारियर्स
7 pm से 11 pm राजस्थान लीजेंड्स बनाम रेड कारपेट दिल्ली
* 1 मार्च 2 pm से 6 pm राजस्थान लीजेंड्स बनाम मुंबई चैंपियंस
7 pm से 11 pm रेड कारपेट दिल्ली बनाम तेलंगाना टाइगर्स
* 2 मार्च 2 pm से 6 pm पहला सेमीफाइन
7 pm से 11 pm दूसरा सेमीफाइनल
* 3 मार्च 7 pm से 11 pm फाइनल
टीम और खिलाडी
* मुंबई चैंपियंस - वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), फिल मस्टर्ड, अभिषेक झुनझुनवाला, पीटर ट्रेगो, पंकज सिंह वीवीआइपी
* उत्तर प्रदेश - सुरेश रैना (कप्तान), प्रवीण कुमार, क्रिस्टोफर एमपोफू, पुनीत, पवन नेगी, अनुरीत सिंह
* तेलंगाना टाइगर्स - क्रिस गेल (कप्तान), रिचर्ड पावेल, दिलशान मुनावीरा, सुदीप त्यागी, मनप्रीत गोनी
* राजस्थान लीजेंड्स - एंजेलो परेरा (कप्तान), एस श्रीशंथ, इशान मल्होत्रा, सीकुगे प्रसन्ना और परविंदर अवाना
* रेड कारपेट दिल्ली - हर्शल गिब्स (कप्तान), एश्ले नर्स, थिसारा परेरा, रिचर्ड लेवी, अभिमन्यु मिथुन
* छत्तीसगढ़ वारियर्स - मुनाफ पटेल (कप्तान), गुरकीरत मान, असगर अफगान, नमन ओझा, मिलिंडा सिरिवर्दना।