गुजरात के बनासकांठा में सड़क निर्माण के दौरान डंपर पलटने से बड़ा हादसा हुआ। तीन महिलाओं और दो वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई, डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित किया।
Gujarat: गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां रेत से भरा एक डंपर मजदूरों के समूह पर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं और एक दो वर्षीय बच्चे की कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम जिले के खेंगारपुरा गांव में सड़क निर्माण के दौरान हुआ।
संकरी सड़क पर हादसे का शिकार हुआ डंपर
पुलिस उपाधीक्षक एसएम वरोटारिया ने बताया कि संकरी सड़क पर आगे बढ़ने की कोशिश में डंपर संतुलन खो बैठा और मजदूरों पर पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर सड़क निर्माण के कार्य में जुटे थे।
दो घंटे के बचाव अभियान के बाद निकाले गए शव
घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन और बुलडोजर की मदद से ट्रक के नीचे फंसे लोगों को निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा। बचाए गए लोगों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
थराद के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी जयदीप त्रिवेदी ने बताया कि चारों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय रेनुकाबेन गनावा, 22 वर्षीय सोनलबेन निनामा, 40 वर्षीय इलाबेन भाभोर और दो वर्षीय रुद्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि क्या डंपर का संतुलन खराब सड़क की वजह से बिगड़ा या फिर चालक की लापरवाही इस दुर्घटना का कारण बनी। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।