Dublin

Gurugram Fire News: गुरुग्राम के बैंक्वेट हाल में लगी भयानक आग, एक के बाद धमाकों के साथ फटे सिलेंडर; दमकल की दो दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

🎧 Listen in Audio
0:00

हरियाणा के गुरुराम में एंबिएंस माल के समीप ए डाट बैंक्वेट हाल में तड़के 4:25 बजे भयंकर आग लग गई। आग बुझाने के लिए शहर के चार दमकल केंद्रों से लगभग 23 से ज्यादा गाड़ियां बुलाई गई है। अभी तक आग पर पूरी तरह काबू पाया नहीं गया हैं।

गुरुग्राम: एंबिएंस माल के समीप ए डाट बैंक्वेट हाल में मंगलवार (4 जून) तड़के 4:25 बजे भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए शहर के चार दमकल केंद्रों से लगभग 23  से गाड़ियां बुलाई गई। अभी भी आग बुझाने में पूरी तरह से सफलता नहीं मिली हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहींचल पाया है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

मॉल पूरी तरह जलकर हुआ खाक

सेक्टर 29 दमकल केंद्र के दमकल कर्मी सुधीर कुमार ने Subkuz.com को बताया कि घटना की सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर दमकल पहुंच गई और आग बुझाने के लिए सेक्टर 29, उद्योग विहार, भीम नगर और सेक्टर 37 दमकल केंद्र की फायर ब्रिगेड की टीम लग गई। बता दें कि ए डाट काफी बड़ा और मजबूत बैंक्वेट हाल था. हादसा शहर की पॉश सोसायटी एंबिएंस आइलैंड के समीप हुआ था। आग से बैंक्वेट हॉल पूरी तरह जल कर राख हो गया, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हों का अंदेशा लगाया जा रहा हैं।

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक्विट हाल के अंदर रखे हुए एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के कारण बीच-बीच में धमाके के साथ फट रहे हैं। जिसके कारण आग काफी ज्यादा धहक उठी.  दमकल कर्मियों ने जानकारी दी की अब तक 115 से ज्यादा सिलेंडर फट चुके हैं। पुलिस ने घटना स्थल को ब्लॉक कर दिया और दमकल की गाड़िया लगातार आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

 

Leave a comment