Gyanvapi Case: पूजा के खिलाफ मुस्लिम पक्ष याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार, मामले पर आज होगी सुनवाई

Gyanvapi Case: पूजा के खिलाफ मुस्लिम पक्ष याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार, मामले पर आज होगी सुनवाई
Last Updated: 14 मार्च 2024

ज्ञानवापी मामले को लेकर बड़ी खबर सामने रही है। जहां आज 1 मार्च को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि ज्ञानवापी तहखाने में हिन्दुओं की पूजा पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष ने याचिका दाखिल की। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास तहखाने में पूजा अर्चना जारी रखने का फैसला सुनाया था।

वाराणसी: ज्ञानवापी मामला (Gyanvapi Case) अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए अपनी सहमति दी है। आज हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

बताया कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ज्ञानवापी केस को लेकर सुनवाई की गई थी। सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है, जिसके दौरान कहा गया था कि मंदिर के पुनर्निर्माण का मुकदमा सुनवाई योग्य है।

हिन्दूओं के पक्ष में HC ने फैसला सुनाया था

पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट के आदेश को कायम रखा, जिसमें हिन्दुओं को ज्ञानवापी परिसर में पूजा करने की अनुमति थी। इलाहबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास तहखाने के मामले में हिन्दुओं के पक्ष में फैसला सुनाया और मुस्लिम पक्ष की दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया था। उसके बाद, ज्ञानवापी केस में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति समेत मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद HC के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जिसमें स्वामित्व की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की 5 याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया गया था। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि पूजा स्थल अधिनियम-1991 में इलाहाबाद हाई कोर्ट का हस्तक्षेप ठीक नहीं है।

व्यास तहखाने में पूजा जारी

जानकारी के अनुसार, इससे पहले इलाहाबाद HC ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास तहखाने में पूजा जारी रखने का फैसला सुनाया था। जिसके बाद, व्यास तहखाने में पूजा-अर्चना जारी है। मुस्लिम पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बाद उनके फैसले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब ये देखना है की आज सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्ष की याचिका सुनवाई पर क्या फैसला सुनाती है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News