हरियाणा: दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस से आए 362 आवेदन, हुड्डा और SRK गुट के चुनाव ना लड़ने की बड़ी वजह आई सामने

हरियाणा: दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस से आए 362 आवेदन, हुड्डा और SRK गुट के चुनाव ना लड़ने की बड़ी वजह आई सामने
Last Updated: 08 फरवरी 2024

हरियाणा: दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस से आए 362 आवेदन, हुड्डा और SRK गुट के चुनाव ना लड़ने की बड़ी वजह आई सामने 

लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है. वैसे ही पक्ष और विपक्ष की पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में तेजी ला रहे है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा में कांग्रेस की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 362 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यानी एक सीट के लिए करीब 37 लोगों ने आवेदन किए  हैं. कांग्रेस के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि सभी सीट पर सही उम्मीदवार का चयन करना होगा ताकि भारतीय जनता पार्टी या विपक्षी उम्मीदवार के सामने एक कड़ा मुकाबला हो पाए।

पूर्व सीएम हुड्डा और SRK गुट ने नहीं किया आवेदन

Subkuz.com के पत्रकारों को प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने आवेदन नहीं किया। बताया है कि हरियाणा के कांग्रेस खेमे में SRK के नाम से प्रसिद्ध वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है. इस बार कांग्रेस के इन बड़े दिग्गजों ने चुनाव से मुँह मोड़ लिया हैं।

कांग्रेस दिग्गज नेता के चुनाव न लड़ने की वजह

बताया है कि हरियाणा में कांग्रेस के सबसे चेहरों की बात करे तो पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम आता है. इनके लोकसभा चुनाव में आवेदन न करने की सबसे बड़ा कारण इस साल हरियाणा में होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव है. सीएम हुड्डा ने मीडिया में कहां कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव उनका आखरी चुनाव होगा। सीएम हुड्डा ने वर्ष 2019 में सोनीपत से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमे करारी हार का सामना करना पड़ा था। शायद इसलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन नहीं किया हैं।

SRK गुट ने नहीं किया आवेदन

जानकारी के अनुसार कांग्रेस  वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय सामाजिक न्याय और पर्यटन मंत्री कुमारी सैलजा ने गृहमंत्री श्री अनिल विज के शहर अंबाला और हिसार में पार्टी को फिर से खड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसलिए ऐसा माना जा रहा था कि कुमारी सैलजा इन दोनों सीट में से किसी एक से अपनी दावेदारी पेश कर सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहां कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन नहीं किया।

पूर्व विधायक और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला मध्य प्रदेश के साथ कर्नाटक में पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें इस बार कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है. लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई आवेदन नहीं किया है. सुरजेवाला लोकसभा चुनाव की बजाय इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं।

 जानकारी के अनुसार तोशाम से विधायक किरण चौधरी जो पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री बंशीलाल के परिवार से संबंध भी रखती है. राजनैतिक गलियारों से पता कला है कि बीते कुछ दिनों से किरण चौधरी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी। लेकिन पार्टी में हुए आवेदन में उन्होंने ने भी अपनी कोई रूचि नहीं दिखाई है. ऐसे में कह सकते हैं कि शायद वह भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News