अनिल विज ने सीएम नायब सैनी पर बयान को लेकर मिले BJP के नोटिस का 8 पेज में जवाब दिया और कहा कि अगर और जवाब चाहिए तो देने को तैयार हूं।
Haryana: हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज के तेवर नरम नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर दिए गए बयान पर उन्हें पार्टी से नोटिस मिला था, जिसका जवाब उन्होंने 8 पेज में दिया है। विज ने स्पष्ट कर दिया कि अगर पार्टी को और जवाब चाहिए तो वह देने के लिए तैयार हैं।
नहाया, खाया और लिख दिया जवाब
अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा, "तीन दिन से बेंगलुरु में था, कल घर आकर नहाया, खाना खाया और फिर इस चिट्ठी का जवाब दिया। मुझे तीन दिन का समय दिया गया था, लेकिन मैंने तय समय से पहले ही जवाब दे दिया है।"
BJP कार्यकर्ताओं पर गंभीर सवाल
अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक 'मित्र' के साथ बीजेपी कार्यकर्ता नजर आए। यही कार्यकर्ता एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखे गए, जिसे विज ने विधानसभा चुनाव में हराया था।
विज का आरोप: चुनाव हराने की साजिश रची गई
अनिल विज ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में उन्हें अंबाला कैंट सीट से हराने की साजिश रची गई थी। हालांकि, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर सातवीं बार जीत दर्ज की थी। विज का आरोप है कि इस साजिश में बीजेपी के ही कुछ कार्यकर्ताओं की भूमिका थी।
'यह रिश्ता क्या कहलाता है?'
अनिल विज ने अपने पोस्ट में लिखा, "आशीष तायल, जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर सैनी के साथ कई तस्वीरें हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान तायल के साथ जो कार्यकर्ता दिखे, वही कार्यकर्ता विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ भी नजर आए। आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?"
'गद्दार' कहकर किया था हमला
अनिल विज ने अपनी पोस्ट में 'गद्दार, गद्दार, गद्दार' लिखा था और सवाल उठाया था कि जब आशीष तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र हैं, तो फिर बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ माहौल बनाने में किसकी भूमिका रही?