International Yoga Festival 2025: ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव आज से शुरू, 50 देशों के साधक होंगे शामिल

🎧 Listen in Audio
0:00

आज से ऋषिकेश में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू, 50 देशों के 900 से अधिक योग साधक शामिल होंगे। योगाचार्य, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

International Yoga Festival 2025: ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में आज से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ हो रहा है। इस महोत्सव में दुनिया के करीब 50 देशों से 900 से अधिक योग साधक हिस्सा ले रहे हैं। योग महोत्सव के दौरान योग की विभिन्न विधाओं का संगम देखने को मिलेगा, जहां कई प्रख्यात योगाचार्य और आध्यात्मिक गुरु अपने अनुभव साझा करेंगे।

योगाचार्य और आध्यात्मिक विशेषज्ञों की भागीदारी

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में कई प्रसिद्ध योगाचार्य और स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। इनमें जैक बुश, राम कुमार कुट्टी, गणेश राव, आमिश शाह और मीराबाई जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं, जो योग व अध्यात्म पर अपने विचार साझा करेंगे।

संगीतमयी प्रस्तुतियों का आयोजन

महोत्सव के दौरान केवल योग ही नहीं, बल्कि संगीत और कला का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रसिद्ध ड्रमवादक शिवमणि, आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रान, शामा, रुना रिजवी, एमसी योगी और गुरनमित सिंह अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इन कलाकारों की प्रस्तुतियां आध्यात्मिक वातावरण को और भी दिव्य बनाएंगी।

गंगा आरती से होगा शुभारंभ

महोत्सव का शुभारंभ पावन गंगा आरती से किया जाएगा। इस दौरान साध्वी भगवती सरस्वती ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग के लिए ऋषिकेश एक पवित्र भूमि है, जहां संतों और ऋषियों ने वर्षों तक साधना की है। उन्होंने बताया कि परमार्थ निकेतन में सुबह 4:30 बजे से 9:00 बजे तक 150 से अधिक योग कक्षाएं चलाई जाएंगी।

तीर्थनगरी में बढ़ा वाहनों का दबाव

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव और पर्यटन सीजन की वजह से ऋषिकेश में वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस को दिनभर रूट डायवर्ट करने पड़े।

ट्रैफिक जाम की मुख्य वजहें:

- बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही।
- होली के चलते बढ़ी हुई भीड़।
- तीनपहिया और अन्य वाहनों के बीच सड़क पर रुकने से बाधा।

पुलिस का ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान

यातायात पुलिस ने शहर में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए घाट चौक, चंद्रभागा पुल और दून तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाई। ट्रैफिक प्रभारी अनवर खान ने बताया कि रविवार को भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है, इसलिए जरूरत के अनुसार चीला रूट से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

ऋषिकेश में योग और पर्यटन का अद्भुत संगम

ऋषिकेश न केवल योग की राजधानी है बल्कि एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी है। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से यहां आध्यात्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। योग प्रेमी और साधक इस पावन भूमि पर आकर न केवल योग सीखेंगे, बल्कि आध्यात्मिक शांति का अनुभव भी करेंगे।

Leave a comment