IPL 2024 RCB vs GT Match: अहमदाबाद में कोहली और जैक्स ने उड़ाए गुजरात के परखच्चे, RCB की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 9 विकेट से दी मात

IPL 2024 RCB vs GT Match: अहमदाबाद में कोहली और जैक्स ने उड़ाए गुजरात के परखच्चे, RCB की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 9 विकेट से दी मात
Last Updated: 30 अप्रैल 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली और विल जैक्स की विस्फोटक साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है. हैदराबाद ने देरी के बाद जीत की लय पकड़ी है, लेकिन वह दूसरी टीमों के लिए खतरा बन रही हैं।

स्पोर्ट्स: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी का रोमांच देखने को मिला। दोनों पारियों में मात्र चार विकेट ही गिरे थे. आरसीबी ने विराट कोहली और विल जैक्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत गुजरात को नौ विकेट से धूल चटा दी। 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाजों ने विस्फोटक रुख अपनाते हुए मात्र 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के लिए पहला और एक मात्र विकेट साई किशोर ने हासिल किया।

विराट कोहली की मैच जिताऊ पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की. आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने जबरदस्त फॉर्म का नजारा पेश करते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 40 रन जोड़े। लेकिन फाफ डुप्लेसिस 12 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 24 रन बनाकर साई किशोर का शिकार बन गए. उसके बाद विराट कोहली ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए 44 गेंदों का सामना करते हुए  159.09 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। आईपीएल 2024 में ओरेंज कैप के हकदार विराट कोहली के सबसे ज्यादा 500 रन पूरे हो गए।

विल जैक्स का नाबाद शतक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विल जैक्स ने भी पारी के दौरान विस्फोटक रूप धारण किया। उन्होंने महज 41 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला और तेजतरार शतक है। विल जैक्स ने विराट कोहली के साथ मिलकर 74 गेंदों में 166 रन की नाबाद मैच विनिंग साझेदारी निभाई। दोनों न मिलकर गुजरात के गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा दी. विल जैक्स 41 गेंदों का सामना करते हुए 243.90 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और 10 सनसनाते छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने मात्र 16 ओवर में नौ विकेट से मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

साई सुदर्शन ने जड़ा पचासा

गुजरात टाइटंस की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं हुई और टीम ने ऋद्धिमान साहा (5) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए और 16 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बन गए। उसके बाद साई सुदर्शन ने टीम को शुरुआती झटके से उभारा और रन गति से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया। सुदर्शन ने आईपीएल 2024 में 400 रन पूरे कर लिए हैं। आरसीबी की तरफ से स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

शाहरुख ने लगाया टी20 करियर का पहला अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। शाहरुख खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी प् प्रदर्शन किया। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 193 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है। 15वें ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर पवैलियन की राह दिखा दी। डेविड मिलर भी 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्का की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Leave a comment