Columbus

Jammu-Kashmir: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा अलर्ट पर भारत, श्रीनगर का दौरा करेंगे सेना प्रमुख

🎧 Listen in Audio
0:00

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर का दौरा करेंगे, जहां उन्हें घाटी और एलओसी पर आतंकवाद विरोधी उपायों की जानकारी दी जाएगी।

Srinagar: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और सेना पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर बॉर्डर तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा करेंगे, जहां वे सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा करेंगे।

एलओसी और घाटी में आतंकरोधी अभियान पर मिलेगी जानकारी

इस दौरान सेना प्रमुख को 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के वरिष्ठ अधिकारी घाटी और एलओसी पर चल रहे आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन की जानकारी देंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब जम्मू-कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हैं और आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं।

दिल्ली में हुई थी सुरक्षा पर बड़ी बैठक

हमले के बाद मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग की थी। इस मीटिंग में सेना प्रमुखों ने देशभर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी साझा की।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने मीटिंग में बताया कि पहलगाम के साथ-साथ पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Leave a comment