सफाई कर्मियों की मांग थी कि उन्हें 30000 पदों पर भर्ती दी जाए लेकिन सरकार के द्वारा इनके लिए 30000 पदों पर भर्ती नहीं निकाली गई जिसके विरोध में जयपुर में सफाई कर्मियों ने काम करना बंद कर दिया है और जयपुर नगर निगम और हेरिटेज के सामने 6000 से ज्यादा सफाई कर्मी हड़ताल पर आ गए हैं। जिसके कारण पूरे प्रदेश में सफाई का काम बिल्कुल ठप हो चुका है और जगह-जगह कचरा ही कचरा फैला हुआ है क्योंकि यदि एक साथ सभी सफाई कर्मचारी सफाई करना बंद कर देंगे तो गंदगी का माहौल कैसा होगा यह तो आप कल्पना कर सकते हैं।
इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर राजधानी में कल देखने को मिलेगा जब पूरे दिन सड़कों पर कचरा फैला होगा और उसे साफ करने वाला कोई नहीं होगा। इससे पहले सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि हमने 25 से 28 अप्रैल के दौरान जब हड़ताल की तो हमें यह कहा गया जब हम आपके लिए 28 से 30000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं लेकिन अब तक ऐसी कोई भर्ती उन्होंने नहीं निकाली और अगर निकाली भी है तो वह कुछ पदों पर ही भर्ती निकालने की बात कह रहे हैं जिसके विरोध में सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर बैठे हैं।