एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कॉन्ट्रैक्ट में ही लिखा होता है 'कॉम्प्रोमाइज करना होगा'। जानिए इंडस्ट्री के इस काले सच के पीछे की पूरी कहानी।
एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस चाहत खन्ना एक बार फिर इंडस्ट्री के काले सच को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। चाहत का कहना है कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कई बार कॉन्ट्रैक्ट में ही यह लिखा होता है कि एक्ट्रेस को 'कॉम्प्रोमाइज' करना होगा।
‘कॉम्प्रोमाइज’ शब्द का कॉन्ट्रैक्ट में होता है जिक्र
हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने कहा, 'जब आप करियर की शुरुआत करते हैं, तो इंडस्ट्री में मौजूद लोग नए चेहरों को टारगेट करते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता होता कि इंडस्ट्री के अंदर क्या चल रहा है। मैंने कुछ ऐसे कॉन्ट्रैक्ट देखे हैं जिनमें साफ-साफ लिखा गया होता है कि आपको स्पॉट बॉय को छोड़कर हीरो, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जैसे लोगों के साथ 'कॉम्प्रोमाइज' करना पड़ेगा।'
साउथ इंडस्ट्री को बताया खुला मगर दोतरफा
चाहत ने यह भी कहा कि साउथ इंडस्ट्री में इस बात को लेकर ज्यादा खुलापन है। उन्होंने कहा, "साउथ में लोग बहुत खुले तौर पर कह देते हैं कि ‘अम्मा कॉम्प्रोमाइज’, लेकिन साथ ही वहां महिलाओं को सम्मान भी मिलता है। यह एक तरह का दोहरा रवैया है,जहां एक तरफ खुलकर बात की जाती है, वहीं दूसरी तरफ उसी खुलापन में महिलाओं पर दबाव भी होता है।"
‘मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन देखा है’
एक्ट्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके साथ कभी कोई अटैक या जबरदस्ती नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपने आसपास कई ऐसी घटनाएं देखी और सुनी हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे साथ कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ कि मुझे आज 10 साल बाद आकर कुछ कहना पड़े। लेकिन मैंने बहुत कुछ देखा और समझा है। इसलिए जब मैं अब इस इंडस्ट्री के बारे में बात करती हूं, तो वो अनुभव भी शामिल होते हैं।'
टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर
चाहत खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'हीरो: भक्ति ही शक्ति है' से की थी। इसके बाद वह ‘कुमकुम’, ‘काजल’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ जैसे हिट टीवी शोज़ का हिस्सा रहीं। फिल्मों में भी उन्होंने ‘थैंक यू’, ‘प्रस्थानम’ और ‘यात्री’ जैसी मूवीज़ में काम किया है। चाहत के इस बयान के बाद इंडस्ट्री में एक बार फिर कास्टिंग काउच और कॉम्प्रोमाइज जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि इस पर साउथ इंडस्ट्री या अन्य सेलेब्स की क्या प्रतिक्रिया आती है।