विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का फर्जी लिंक बनाकर ऑनलाइन लीक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नासिक से पकड़े गए आरोपी ने फिल्म की स्ट्रीमिंग साइट पर अवैध रूप से फिल्म अपलोड की थी। जानें पूरी खबर।
एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म उद्योग में ऑनलाइन पायरेसी और फिल्मों के फर्जी स्ट्रीमिंग लिंक बनाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब इसी कड़ी में विक्की कौशल की चर्चित फिल्म 'छावा' का फर्जी लिंक बनाकर उसे ऑनलाइन लीक करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले भी पुलिस कुछ आरोपियों को पकड़ चुकी है, और अब नया आरोपी विवेक स्नेहल धूमल को नासिक से गिरफ्तार किया गया है।
'छावा' के फर्जी लिंक की जानकारी मिली
'छावा', जो कि छत्रपति शंभाजी महाराज पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के बाद उसके फर्जी लिंक बनाने का मामला सामने आया। शिकायत दर्ज करने के बाद, साउथ सायबर सेल ने जांच शुरू की और यह पता चला कि एक शख्स ने 'छावा' के फर्जी लिंक को फिल्मों की स्ट्रीमिंग साइट पर अपलोड किया था। आरोपी ने इस लिंक को moviesprime.xyz डोमेन से पंजीकरण किया था और इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया था।
आरोपी का पता चला नासिक से
जांच में यह सामने आया कि आरोपी नासिक का निवासी विवेक स्नेहल धूमल था, जो कि फर्जी लिंक का इस्तेमाल कर फिल्म को ऑनलाइन लीक कर रहा था। आरोपी ने इस डोमेन को होस्टिंगर से खरीदा और फिर 'छावा' के अलावा अन्य नई फिल्मों को भी स्ट्रीम किया। सायबर सेल की टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए उसे 11 अप्रैल को नासिक से गिरफ्तार किया और मुंबई लेकर आई।
'छावा' की बॉक्स ऑफिस सफलता और ओटीटी स्ट्रीमिंग
फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और 600.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म भारत की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। अब 11 अप्रैल से 'छावा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रही है, जिससे दर्शकों को घर बैठे इस फिल्म का आनंद लेने का मौका मिल रहा है।
यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि फिल्म उद्योग को ऑनलाइन पायरेसी से बचाने के लिए कड़ी निगरानी और सख्त कानूनी कदम उठाने की जरूरत है।