Columbus

सैफ अली खान अटैक केस: बांग्लादेशी निकला आरोपी, हमले से पहले मांगे थे 1000 रुपये

सैफ अली खान अटैक केस: बांग्लादेशी निकला आरोपी, हमले से पहले मांगे थे 1000 रुपये
अंतिम अपडेट: 18 घंटा पहले

Saif Ali Khan Attack Case में चौंकाने वाला खुलासा! हमले से पहले आरोपी ने अपने मालिक से 1000 रुपये मांगे थे। पहचान छुपाकर बांग्लादेशी नागरिक के रूप में काम कर रहा था हमलावर। जानिए पूरी कहानी और पुलिस जांच की ताजा अपडेट।

एंटरटेनमेंट डेस्क: सैफ अली खान अटैक केस में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले से पहले आरोपी ने अपने पूर्व नियोक्ता से 1000 रुपये की मांग की थी। एजेंसी सुपरवाइजर अमित पांडे ने बताया कि आरोपी ने फोन पर पैसों की जरूरत बताई और फिर रोहित यादव नामक साथी के मोबाइल से कॉल कर फोन पे पर रुपये मंगवाए।

हाउसकीपिंग एजेंसी में छुपा था बांग्लादेशी नागरिक, पहचान छुपाकर कर रहा था काम

जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाकर ‘विजय दास’ नाम से मुंबई में हाउसकीपिंग का काम शुरू किया था। वह जुलाई 2024 से श्री ओम फैसिलिटी सर्विसेज नाम की एक एजेंसी के ज़रिए अलग-अलग होटलों में काम करता रहा। दस्तावेज़ जमा ना करने के बावजूद उसे नौकरी दी गई थी। बाद में जब टीवी पर उसका चेहरा दिखा, तब जाकर मालिक को उसकी असली पहचान का शक हुआ।

अलग-अलग जगहों पर करता रहा काम, अचानक हुआ लापता

विजय उर्फ मोहम्मद शरीफुल ने शुरुआत में वर्ली कोलीवाड़ा के एक पब में चार महीने तक काम किया। इसके बाद उसे ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के एक होटल में भेजा गया। दिसंबर 2024 तक वहां काम करने के बाद उसने प्रभादेवी और फिर बांद्रा वेस्ट के एक होटल में नौकरी की। लेकिन जनवरी 2025 के बाद वह अचानक काम पर आना बंद कर दिया। फोन बंद था और फिर एक अनजान नंबर से कॉल कर उसने पुलिस स्टेशन में होने की बात कही।

टीवी पर फोटो देखकर मालिक को हुआ शक, फिर हुई पुलिस को सूचना

18 जनवरी की रात जब टीवी पर सैफ अली खान पर हमले की खबर चली और आरोपी की फोटो दिखाई गई, तो एजेंसी सुपरवाइजर को समझ में आया कि वही शख्स ‘विजय दास’ के नाम से उनके यहां काम करता था। अगले ही दिन उन्होंने पुलिस को जानकारी देने का निर्णय लिया। बाद में जांच में सामने आया कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल सज्जाद रोहुल अमीन फकीर है और वह बांग्लादेशी नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था।

पुलिस की पकड़ में आया सैफ पर हमला करने वाला संदिग्ध

पुलिस ने पहले ही इस हमले के आरोपी को हिरासत में ले लिया था। अब उसकी पृष्ठभूमि और पहचान को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उससे सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई हैं। एक बांग्लादेशी नागरिक का मुंबई में इस तरह फर्जी पहचान के साथ काम करना और फिर एक सेलिब्रिटी पर हमला कर देना, सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

इस पूरे मामले में पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी भारत में कैसे दाखिल हुआ और कहीं वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं था। जांच अभी जारी है।

Leave a comment