Jharkhand: रेल विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

Jharkhand: रेल विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
Last Updated: 29 अप्रैल 2024

रेल मंडल के अंतर्गत जारी विकास कार्य के कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 3 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इनके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन का समय भी प्रभावित रहेगा।

Train Cancelled: चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग समय में रद्द करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में रेलवे विभाग से सुचना मिली है कि रेल विकास कार्य के कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 3 ट्रेनों को रद्द करने की बात कही है। जबकि अन्य 5 ट्रैन को के परिचालन समय में परिवर्तन किया है। ऐसे में यात्रियों को रेलवे के इस फैसले से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रद्द की गई ट्रेनें

रेल मण्डल के अंतर्गत आने वाली तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है जो  04 मई को खुलने वाली थी इनमें -

1. ट्रेन संख्या 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस

2. दूसरी ट्रेन संख्या 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा और राउरकेला मेमू स्पेशल

3. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस शामिल है। 

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

subkuz.com को मिले अपडेट के अनुसार रेलवे विकास कार्य के दौरान ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है। जिनमें -

04 मई को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03:45 घंटे देरी से हटिया स्टेशन से रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 04 मई को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2:50 घंटे देरी से हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी।

02 मई को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2:40 घंटे देरी से जम्मू तवी से खुलेगी।

03 मई को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस निर्धारित समय से 3:50 घंटे देरी से योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होगी।

वहीं 04 मई को खुलने वाली ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3:45 घंटे विलम्ब से दुर्ग से रवाना होगी।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News