Jharkhand: धनबाद में लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, प्रशासन निर्देशन में मॉक ड्रिल

Jharkhand: धनबाद में लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, प्रशासन निर्देशन में मॉक ड्रिल
Last Updated: 29 अप्रैल 2024

झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया आज सोमवार (29 अप्रैल) से शुरू हो गई है। नामांकन की तैयारी को लेकर रविवार (28 अप्रैल) को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार समाहरणालय का मॉक ड्रिल किया गया।

Dhanbad Election: चुनावों की तैयारियों के चलते धनबाद लोकसभा सीट के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को अधिसूचना जारी हो गई। इसके लिए प्रशासनिक तयारी पूरी हो गई है। आज सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी की गई। आज से शुरू के गए नामांकन के लिए 25 मई को वोटिंग होगी।

नामांकन प्रक्रिया में मॉक ड्रिल

29 अप्रैल से होने वाले नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा के निर्देशन में मॉक ड्रिल किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक HP जनार्दनन वहीं मौजूद थे। माॅक ड्रिल के दौरान 100 मीटर की परिधि से लेकर नामांकन दाखिल तक की सभी गतिविधियों का सुचारू रूप से अभ्यास किया गया। साथ ही डमी कैंडिडेट के रूप में नामांकन की प्रक्रिया भी कराई गई।

दलीय निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम प्रस्तावक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वहां मौजूद subkuz.com टीम को बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रत्येक प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र के लिए एक प्रस्तावक होना चाहिए, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक होने जरूरी हैं। और RO कक्ष में केवल पांच लोग ही एंट्री कर सकेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि चुनाव लड़ने के लिए सामान्य जाति के प्रत्याशियों को 25,000 रुपये तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 12,500 रुपये जमानत राशि निर्धारित की गई है। एक प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, लेकिन जमानत राशि पहले नामांकन पत्र के साथ ही जमा करनी होगी।

मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स को दिए निर्देश

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों को जानकारी देते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ड्राप गेट पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं धनबाद CO मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में समर्थकों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्याशी को लेकर केवल 5 लोग ही अंदर जा सकेंगे। RO कक्ष के बाहर तोपचांची CO एवं एग्यारकुण्ड BDO मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात होंगे।

Leave a comment