झुंझुनू: बलौदा में मनाई स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

झुंझुनू: बलौदा में मनाई स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
subkuz.com
Last Updated: 04 फरवरी 2024

झुंझुनू: बलौदा में मनाई स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 

सूरजगढ़ के लीलाधर शिक्षा निकेतन बलौदा में आकाश योग केंद्र के संचालक योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा, आजाद हिंद फौज के सेनापति, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा "जय हिंद" का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई।

subkuz.com को बताया कि इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित और आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को याद किया। शेखावाटी की शान योगाचार्या सुदेश खरड़िया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक देशभक्ति गीत सुनाया। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी (state in charge) पवन कुमार सैनी और आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने Online program में भाग लेकर सभा को संबोधित किया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय

 subkuz.com ने सभा में उपस्थित सभी अधिकारी और कार्यकर्त्ताओं से बात-चीत की पवन कुमार सैनी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेता और आजाद हिंद फौज के सेनापति थे। वहं ऐसे वीर सैनिक थे, जिनकी सदियों तक इतिहास 'गाथा' गाता रहेगा। उन्होंने अपना सारा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया। उनके द्वारा दिया गयाजय हिंदका नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। उन्होंने महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरोजिनी नायडू, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे बड़े नेताओं के साथ मिलकर भारत की आजादी के आंदोलन को आगे बढ़ाया।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगानारा भी उनका था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में था। 6 जुलाई 1944 को उन्होंने रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक प्रसारण जारी किया, जिसमें उन्होंने इस निर्णायक युद्ध में विजय के लिए उनका आशीर्वाद और शुभ कामनाएँ मांगी। गाँधीजी ने भी उनकी देश की आज़ादी के प्रति लड़ने की भावना देखकर ही उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा था।

झुंझुनूं जिला सचिव (District Secretary) डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर शिक्षाविद् लीलाधर यादव, योगा खिलाड़ी संदीप कुमार,संजय पुनिया, सुदेश खरड़िया, विशाल बेरला, पवन कुमार भारतीय, खुशी वर्मा, टीना कुमावत, मौसम, मोहित, हिमांशु आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment