Columbus

झुंझुनू में धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित, मिट्टी के गुब्बारे में ढका झुंझुनू शहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

🎧 Listen in Audio
0:00

झुंझुनू में मंगलवार को मौसम में फिर से बदलाव आया है। दोपहर बाद तेज धूल भरी आंधी चली आसमान में मखमली धुंध छा गई और करीब 15 से 20 मिनट तेज हवा के साथ धूल उड़ती रही। इससे पहले झुंझुनू में आज सुबह से ही मौसम साफ रहा। गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। 

झुंझुनू में दिन का अधिकतम तापमान 38 तथा न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया लेकिन दोपहर बाद तेज धूप के बीच अचानक आसमान में बादल छा गए और कुछ देर बाद तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया। धूल भरी आंधी से जहा जनजीवन प्रभावित हुआ तो वहीं हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गौरतलब है कि इन दिनों मौसम रोजाना बदल रहा है। मौसम विभाग ने भी हल्की बूंदाबांदी और आंधी की चेतावनी जारी कर रखी है। आसमान में काले बादल छा गए और धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया था फिर मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक बारिश की चेतावनी दी है |

Leave a comment