झुंझुनू विधानसभा चुनाव की तयारी चल रही हैं जोरो शोरो से, चुनाव आयोग चला रहा हैं अभियान

झुंझुनू विधानसभा चुनाव की तयारी चल रही हैं जोरो शोरो से, चुनाव आयोग चला रहा हैं अभियान
Last Updated: 29 जून 2023

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसे निर्वाचन विभाग मतदान की तैयारी में जुट गया है। झुंझुनूं चुनाव शाखा में भी चुनावो को लेकर काम जोरो शोरो से  शुरू हो गया है। शुरुआती अभियान में लोगो को  ईवीएम और वीवीपैट मशीन क्या होती और आप कैसे उसे यूज़ कर सकते हैं इन सब के बारें में बताया जा रहा है | बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो मतदान नहीं करते हैं उनको भी जागरूक किया जा रहा हैं की मतदान करना कितना इम्पोर्टेन्ट होता है | वर्तमान समय में झुंझुनू के 1706 मतदान केंद्रों पर यह अभियान चल रहा है।

 

मतदाताओं को किया जागरूक 

चुनाव शाखा के अधिकारी लोगों को यह बता रहे हैं की आपको किस प्रकार से वोट डालना हैं और किस हिसाब से ईवीएम मशीन को यूज़ करना है | ADM अतरिक्तनिर्वाचन अधिकारी जेपी गौड़ ने बताया कि ईवीएम से होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता किस प्रकार अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा, इसके  आलावा मतदाताओं को यह भी बता रहे हैं की आप किस प्रकार ये चेक कर सकते हैं की आपका वोट सही प्रतिनिधि को ही गया हैं या नहीं | क्योकि वोट सही प्रतिनिधी को डालना बहुत जरुरी होता है।

 

जब यह अभियान पूरा हो जायेगा उसके बाद झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के 1706 मतदान केंद्रों पर भी ईवीएम और वीवीपैट जागरुकता अभियान चलाएगा। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। निर्वाचन अधिकारी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया की इस बार झुंझुनू में कुल 18 लाख 73 हज़ार मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे |

Leave a comment