Kangana Ranaut Slapped: 'गाल लाल करने पर शांति का पाठ पढ़ाने आ गए सभी, CISF गार्ड महिला के समर्थन में उतरे रेसलर बजरंग पुनिया, पढ़ें पूरी खबर

Kangana Ranaut Slapped: 'गाल लाल करने पर शांति का पाठ पढ़ाने आ गए सभी, CISF गार्ड महिला के समर्थन में उतरे रेसलर बजरंग पुनिया, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 07 जून 2024

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल महिला कुलविदंर कौर का समर्थन करने के लिए बजरंग पूनिया आगे आए हैं। उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बेहूदा बाते बोली जा रही थी तब कहां थे नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले लोग।

झज्जर: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभ सीट से नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत गुरुवार (६ जून) शाम को दिल्ली जा रही थीं। इसी बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ एक महिला ने बदसलूकी की। दरअसल एक सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ) गार्ड (Kulwinder Kaur) ने कंगना को जोरदार थप्पड़ मार दिया। कंगना के साथ हुए इस अभद्र व्यवहार के बाद कई राजनेताओं और दिग्गज लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसी क्रम में रेसलर बजरंग पूनिया ने महिला का समर्थन करे हुए अपना रिएक्शन दिया।

बजरंग पुनिया ने किया पोस्ट

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक रेसलर बजरंग पूनिया ने सीआईएसएफ गार्ड कुलविदंर कौर का समर्थन करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब दिल्ली में किसान आंदोलन के समय महिला किसानों के लिए अनाप-शनाप और बेहूदा बातें बोली जा रही थी तब नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले लोग कहां गए थे। तथा अब उस किसान मां की बेटी ने आज कंगना का गाल लाल कर दिया तो सभी शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय सभी शांत बैठे हुए थे! उन्होंने लिखा घटाएं उठने लगती हैं, बरसात होने वाली होती है, जब आँख भर के  किसान आसमान की और देखता हैं।

कंगना को गार्ड ने क्यों मारा थप्पड़?

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कपूरथला जिले के थाना तलवंडी चौधरिया के गांव माई वाल की रहने वाली सीआईएफएस की कांस्टेबल कुलविंदर कौर तैनात हैं। किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने दिल्ली धरने में बैठने वाली महिलाओं को सौ-सौ रुपये लेकर धरने पर बैठने वाली बताया था।आरोपी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए एक वीडियो में कहां कि इसने (कंगना) ने उन महिलाओं को कहा था न कि सौ-सौ रुपए में धरने पर बैठने वाली हैं। कोई इससे पूछे ये बैठेगी वहां पर। क्योकि वहां मेरी मां बैठी थी, जब उसने यह बेहूदा बयान दिया था। इसलिए गुस्से में आकर इसे थप्पड़ ज्यादा हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News