Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने IPS अधिकारी की पत्नी को दी टिकट, BJP ने EC से कहां - तुरंत करे तबादला

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने IPS अधिकारी की पत्नी को दी टिकट, BJP ने EC से कहां - तुरंत करे तबादला
Last Updated: 30 मार्च 2024

कांग्रेस पार्टी के द्वारा IPS की पत्नी को टिकट देने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) को एक पत्र लिखा, जिसमे अनुरोध किया कि IPS अधिकारी हेमंत कुमार निंबालकर का तुरंत तबादला (ट्रांसफर) किया जाए और निष्पक्ष चुनाव कराए।

कर्नाटक: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से अंजलि देवी निंबालकर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन उनको टिकट मिलने के बाद पार्टियों में विवाद पैदा हो गया है। क्योकि अंजलि निंबालकर के पति हेमंत कुमार निंबालकर एक IPS (Indian Police Service) अधिकारी हैं और वर्तमान में कर्नाटक में ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पद पर नियुक्त हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव में किसी प्रकार घफला होने के डर से चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि हेमंत निंबालकर का जल्द से जल्द तबादला किया जाए।

IPS अधिकारी का तुरंत तबादला हो - भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नियुक्त आईपीएस हेमंत कुमार निंबालकर का तत्काल स्थानांतरण करने का आग्रह किया है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहां कि हेमंत कुमार निंबालकर ने अपनी ताकत और पद का इस्तेमाल करते हुए अपनी धर्मपत्नी को उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनवाया है और अपनी पत्नी लोकसभा उम्मीदवार अंजलि निंबालकर की ओर से चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

बेदाग चुनाव करवाना है - BJP

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में होने वाली गड़बड़ी का अंदाजा लगाते हुए चुनाव आयोग को एक चिठ्ठी लिखी, जिसमे आयोग से आग्रह किया कि आईपीएस अधिकारी हेमंत कुमार निंबालकर का तुरंत तबादला किया जाए और बेदाग चुनाव कराया जाए। जानकारी के अनुसार रिपोर्ट्स में लिखा है कि निंबालकर को चुनाव संबंधी सभी कार्यों से दूर रखा जाए। भाजपा ने सभी के हितो को देखकर यह अनुरोध किया हैं।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन की तरीको का एलान कर दिया है. चुनाव 7 चरणों में होंगे। प्रथम चरण- 19 अप्रैल, द्वितीय चरण- 26 अप्रैल, तृतीय चरण- 7 मई, चतुर्थ चरण- 13 मई, पंचम चरण - 20 मई, षष्ठ चरण- 25 मई और सप्तम चरण - 1 जून को आयोजित होगा। कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर द्वितीय और तृतीय चरण में चुनाव होंगे। सभी चरणों में हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Leave a comment