हरियाणा में 9वीं और 11वीं की परीक्षा 15 तथा हरियाणा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू : किसान आंदोलन का असर
किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पिछले चार दिनों से बंद है. आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण छात्र परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे है. प्रदेश में 9वीं और 11वीं की परीक्षा 15 फरवरी और सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं।
15 फरवरी से शुरू हो रहे एग्जाम
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार हरियाणा में 9वीं और 11वीं की परीक्षा 15 फरवरी शुरू होगी। तथा हरियाणा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने वाली है. लेकिन पिछले चार दिनों से जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी समस्या आ रही हैं।
बताया की टीचर भी बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवा पा रहे है. छात्र ऑनलाइन गणित और साइंस के मुश्किल सवालों को हल कर लेते थे लेकिन इंटरनेट बंद होने कारण छात्रों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. जिले में अधिकतर विद्यार्थी पढ़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों के शिक्षण संस्थानों में आते है. इंटरनेट बंद होने से स्कूलों में ऑनलाइन डाटा का काम भी प्रभावित हो रहा हैं।
निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र गुरमीत ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि इंटरनेट न चलने से परीक्षा की तैयारी में परशानी आ रही है. पहले मैथ, साइंस या किसी अन्य विषय में कोई समस्या आती थी तो टीचर से मोबाइल के जरिये ही फोटो भेजकर समस्या सुलझा लेता था, लेकिन पिछले चार दिनों से ऐसा नहीं हो पा रहा और परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मिलने वाले नोट्स भी नहीं मिल पा रहे हैं।
ऑनलाइन कार्य पड़ गए ठप
जानकारी के अनुसार नीट, जेईईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों आनलाइन कोचिंग सेंटर से का संपर्क टूट गया है. कई कोचिंग सेंटर केवल आनलाइन कक्षाएं ही चलाते है, जिनसे विद्यार्थी मोबाइल और लैपटाप के जरिये जुड़े रहते है. लेकिन पिछले चार दिनों से यह आनलाइन कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं।
Subkuz.com ने बताया की इंटरनेट बंद होने से लोगों का ऑनलाइन कमाई का जरिया भी बंद हो गया है. साइबर कैफे संबंधी आनलाइन कार्य भी ठप हो गए है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल संचालक ने कहां कि परीक्षाओं को देखते हुए सरकार को तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सेवा को शुरू करना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को पठन क्रिया संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े।