झारखण्ड में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर संताल परगना प्रमंडल की दुमका, राजमहल और गोड्डा तीनों लोकसभा सीटों पर 12 उम्मीदवाराें ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के तहत अंतिम या सातवें चरण की सीटों पर चल रही नामांकन प्रक्रिया में उम्मीदवाराें ने अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्रवार (१० मई) को संताल परगना प्रमंडल की दुमका, राजमहल और गोड्डा तीनों सीटों पर कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इन सीटों पर नामांकन की आखरी तारीख 14 मई तय की गई है। बताया कि 11 मई को माह का तीसरा शनिवार और रविवार अवकाश होने के कारण नामांकन कार्य नहीं होगा। इसलिए शुक्रवार को गोड्डा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निशिकांत दूबे सहित कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया हैं।
तीनों सीटों पर इन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि दुमका लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सीता सोरेन तथा झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की उम्मीदवार नलिन सोरेन के साथ एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। राजमहल सीट से झामुमो उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा तथा भाजपा उम्मीदवार ताला मरांडी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बताया कि गोड्डा संसदीय सीट पर नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 10 हो गई है। तथा राजमहल लोकसभा सीट पर अबतक पांच उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके है। दुमका सीट पर पहली बार शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। तीनों सीटों पर अबतक कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया हैं।
झारखंड में पहली बार किन्नर उम्मीदवार
जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया की झारखंड में पहली बार एक किन्नर उम्मीदवार ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। बताया की धनबाद लोकसभा सीट पर सुनैना नाम के किन्नर किन्नर ने नामांकन पर्चा भरा हैं। धनबाद सीट से कुल 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं. अब देखना है की इनके बीच मुकाबला कितना तगड़ा होगा।
तीसरे चरण में उम्मीदवार
सीट कुल उम्मीदवार पुरुष महिला थर्ड जेंडर
गिरिडीह 16 13 03 00
धनबाद 25 21 03 01
रांची 27 23 04 00
जमशेदपुर 25 23 02 00
कुल 93 80 12 01