Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में पीएम मोदी और सीएम योगी ने की चुनावी रैली, बच्चों को देखकर कहां - कितने सुंदर लग रहे है मोदी-योगी

Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में पीएम मोदी और सीएम योगी ने की चुनावी रैली, बच्चों को देखकर कहां - कितने सुंदर लग रहे है मोदी-योगी
Last Updated: 18 मई 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा सीट के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली निकाली। इस दौरान मोदी जी ने घोषणा करते हुए कहां कि देश के सभी अस्पतालों में 70 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग को  मुफ्त उपचार की सुविधा दी जाएगी।

 

वाराणसी: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (१६ मई) को एक के बाद जौनपुर, आजमगढ़ और भदोही में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में कहां कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय हासिल करेगी। यहां पर विपक्षी दलों को एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं होगी। ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों को लेकर मोदी जी ने कहां कि चुनावों में अपनी जीत को श्रेय ईवीएम को नहीं, बल्कि उन माताओं-बहनों को देता है, जिन्होंने जीवन भर भाजपा सरकार की खुशहाली की कामना की हैं।

बच्चों ने मोदी और योगी का रूप धारण किया

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जी और सीएम योगी ने टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर (सुरक्षित) सीट के प्रत्याशी बीपी सरोज के समर्थन में आयोजित संयुक्त जनसभा में भाषण देते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला किया। मोदी ने घोषणा करते हुए सरकार की नई योजनाओं को जनता से साझा भी किया। जौनपुर में तेज कड़ाके की धूप और झुलसाने वाली गर्मी के बावजूद भी जनसभा में बड़ी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। पीएम मोदी की रैली में लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा था। हजारों लोगों की भीड़ में पीएम मोदी की नजर मोदी और योगी का रूप धारण किए दो बालकों पर पड़ी, जिन्हे देखकर मोदी जी की हंसी छूट गई।

मोदी जी ने बच्चों से कहां कि आप दोनों इस रूप में बहुत सुन्दर लग रहे है. कलाकार ने क्या बढिया मेकअप किया है। कितने सुंदर दिख रहे है ये छोटे मोदी-योगी। मोदी ने बच्चों की ओर हाथ हिलाते जुए कहां कि शाबाश-शाबाश आप दोनों बहुत अच्छे लग रहे हो, सब पत्रकार और केमरामेन की नजर मेरे से हट कर आप दोनों पर गई।

सपा और कांग्रेस पर बोला हमला

Subkuz.com ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भाषण में कहां, समाजवादी का शहजादा और उनके चाचा इस कदर तुष्टीकरण तथा वोट बैंक की राजनीति खेल रहे कि अयोध्या में निर्मित राममंदिर को बेकार बताया हैं। भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन वाले धर्म के नाम पर गफलत फैलाकर और आरक्षण की वकालत करके एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण का अधिकार झपटना चाहते हैं। मोदी जी ने कहां कि विपक्ष के पास एक एक्स-रे मशीन है। उससे आपकी संपत्ति छीन लेंगे।

मोदी जी ने भाषण के दौरान नई योजनाओं के बारे में कहा कि तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने, आवास, शौचालय, नल से जल, सस्ता गैस सिलेंडर, 70 वर्ष से अधिक के लोगों का सरकारी खर्च पर इलाज, आम नागरिकों का बिजली बिल जीरो करने की भाजपा सरकार आपको गारंटी देती है. जनता से केवल पार्टी के प्रत्याशी के पुरजोर समर्थन की अपील की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार चौधरी और राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी भी मौजूद थी।

Leave a comment