Lucknow encounter: लखनऊ बैंक चोरी कांड! 42 लॉकर तोड़े, कार्रवाई के दौरान दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर

Lucknow encounter: लखनऊ बैंक चोरी कांड! 42 लॉकर तोड़े, कार्रवाई के दौरान दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर
Last Updated: 1 दिन पहले

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में सात चोरों ने रविवार को दो घंटे में 42 लॉकर तोड़कर चोरी की। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में गाजीपुर और लखनऊ में दो चोरों का एनकाउंटर किया।

Lucknow encounter: लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चोरी की इस घटना में शामिल सात बदमाशों में से दो का एनकाउंटर किया गया। पहला एनकाउंटर मंगलवार सुबह गाजीपुर में हुआ, जिसमें बिहार के मुंगेर निवासी सन्नीदयाल पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। वहीं, दूसरा एनकाउंटर सोमवार देर रात लखनऊ में हुआ, जिसमें सोबिंद कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया। घायल बदमाश को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

दोनों बदमाशों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को इन बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, चोरी के गहने और 35,500 रुपये नकद बरामद हुए। यह चोरी सात चोरों ने मिलकर अंजाम दी थी। इनमें से दो बदमाशों की मौत के बाद पुलिस अन्य पांच आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

गाजीपुर में मुठभेड़ का घटनाक्रम

गाजीपुर के बारा चौकी इंचार्ज को मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार नजर आए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे। भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सन्नीदयाल के रूप में हुई, जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला था। पुलिस ने मौके से बदमाश के पास से हथियार और चोरी का माल बरामद किया। घायल बदमाश को सीएचसी भदौरा ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ में पुलिस पर फायरिंग

दूसरी घटना लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में हुई। मंगलवार अलसुबह डीसीपी की टीम इलाके में कॉम्बिंग कर रही थी, तभी एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सोबिंद कुमार घायल हो गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सफेद और पीली धातु बरामद की। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी

बैंक में 2 घंटे तक की चोरी

22 दिसंबर को लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने दीवार काटकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चार चोर बैंक के अंदर घुसकर दो घंटे तक 42 लॉकर तोड़ते रहे, जबकि तीन चोर बाहर निगरानी कर रहे थे। चोरों ने इलेक्ट्रिक कटर से लॉकर तोड़े और करोड़ों रुपये के गहने, नकदी और दस्तावेज चुरा लिए।

सुरक्षा व्यवस्था में खामियां

चोरी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बैंक में सुरक्षा के इंतजाम बेहद कमजोर थे। बैंक में केवल एक सीसीटीवी कैमरा लगा था, जो पूरी घटना को कवर नहीं कर सका। घटना के बाद जब एक स्थानीय दुकानदार ने बैंक के पास कटी हुई दीवार देखी, तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पाया कि बैंक के 90 में से 42 लॉकर टूटे हुए थे।

पुलिस की कार्रवाई जारी

चोरी की इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने 8 टीमें गठित कीं। अब तक दो बदमाशों का एनकाउंटर किया जा चुका है, और अन्य पांच की तलाश जारी है। डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ने में सफल होगी। अधिकारियों का मानना है कि अयोध्या और वाराणसी जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए भविष्य में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है।

Leave a comment