Madhya Pradesh: CM की ड्यूटी में तैनाती के लिए जा रही 35वीं बटालियन के पुलिसकर्मियों की पलटी बस, हादसे में तीन जवानों की मौत और 21 घायल

Madhya Pradesh: CM की ड्यूटी में तैनाती के लिए जा रही 35वीं बटालियन के पुलिसकर्मियों की पलटी बस, हादसे में तीन जवानों की मौत और 21 घायल
Last Updated: 07 अप्रैल 2024

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की 35वीं बटालियन के SF जवानों को ले जा रही बस एक कार से टकराने के बाद पलट गई। जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और 21 घायल हो गए। यह बस मंडला जिले में मुख्यमंत्री की ड्यूटी तैनाती के लिए जवानों को लेकर जा रही थी।

MP Accident: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें केवलारी थाना क्षेत्र के लोपा गांव के पास 35वीं बटालियन के SF जवानों को ले जा रही बस पलट गई। भयंकर हादसे में बटालियन के 3 पुलिसकर्मीयों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य जवानों को घायल स्थित में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल जवानों की संख्या 21 हैं जिनका फ़िलहाल, इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री की ड्यूटी में तैनाती के लिए जा रहे थे

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले की 35वीं बटालियन के SF जवानों की बस पुलिस कर्मियों को CM की ड्यूटी पर तैनाती पर ले जा रहीथी। उसी दौरान सामने से रही एक कार से टकराने के बाद बस अचानक से पलट गई, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 21 गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

बताया गया कि, यह बस मंडला जिले में मुख्यमंत्री की ड्यूटी तैनाती के लिए जवानों को लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक ये हादसा हो गया। पुलिस अधिकारी और कण्ट्रोल में इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर टीम अधिकारी वहां पहुंचे और घायलों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a comment